उदयपुर। लिटल मिस इंडिया नन्ही परी राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में देश के 27 राज्यों के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । उसमें उदयपुर की दिव्यांशी ने पूरे देश के विभिन्न राज्यों की प्रतिभागियों को पछाड़कर टॉप 10 में जगह बनाई।
इससे पूर्व राजस्थान राज्य के ऑडिशन उदयपुर संभाग के डॉ अनुष्का विधि महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित हुए, जिसमें राजस्थान के विभिन्न संभागों से चुनिंदा प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। उसमें से दिव्यांशी ने चयनित होकर लिटिल मिस इंडिया प्रतियोगिता में राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व किया।
डॉ अनुष्का ग्रुप के सचिव राजीव जी सुराणा ने बालिकाओं के मनोबल को बढ़ाते हुए कहा कि यह प्लेटफॉर्म राष्ट्रीय स्तर का हैं, जिसमे बालिकायें अपने टैलेंट को राष्ट्रीय पटल पर प्रदर्शित कर अपने स्वयं के नाम के साथ राजस्थान का भी नाम रोशन कर रही है। वही इस प्रतियोगिता के लिए कोरियोग्राफर राजेश शर्मा द्वारा दिए गए योगदान व प्रशिक्षण से उदयपुर संभाग की दिव्यांशी सालवी ने इतनी कम उम्र में भारतीय लेवल पर विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए प्रथम 10 में अपना स्थान बनाया एवं मिस फैशन टाइटल जीत कर पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया।
जिसके लिए अनुष्का ग्रुप उनका सम्मान व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।
About Author
You may also like
-
बीआईएस प्रमाणित हेलमेट ही करें इस्तेमाल : केंद्र सरकार की उपभोक्ताओं से अपील
-
मध्यप्रदेश में दो कत्ल और एक सवाल : क्या औरत होना अब भी खता है?
-
हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड ने की समावेशी भाषा गाइडबुक लॉन्च : सम्मान की भाषा, समानता का सफर, सामाजिक और भावनात्मक दस्तावेज़
-
इश्क़ का आख़िरी वार : बस स्टैंड पर संस्कृत टीचर की हत्या
-
मेकेट्रॉनिक्स तकनीकी उद्योगों का आधार : डॉ. मेहता