उदयपुर : थाना टीडी पुलिस की कार्रवाई, नेशनल हाईवे पर वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, तीन गिरफ्तार

उदयपुर। उदयपुर जिले की थाना टीडी पुलिस ने नेशनल हाईवे एवं घरों के बाहर खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी दिनेश पुत्र पेमा जी, प्रेम पुत्र भंवर एवं सुरेश पुत्र खेमा जी थाना नाई क्षेत्र के डोडावली निवासी हैं।

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि 5 अप्रैल को थाना टीडी क्षेत्र स्थित नवीन पब्लिक स्कूल के संचालक रामलाल द्वारा रिपोर्ट दी गई कि उसकी स्कूल की तीन बसों से अलग-अलग समय में डीजल चोरी किया गया है। 1 अप्रैल की रात भी करीब 300 लीटर डीजल अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

एसपी गोयल ने बताया कि मामले के खुलासे एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा व सीओ गजेंद्र सिंह राव के सुपरविजन एवं एसएचओ फैली राम के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से आरोपी दिनेश, प्रेम और सुरेश को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है।

इन्होंने पूछताछ में बताया कि रात के समय ये अलग-अलग वाहन लेकर नेशनल हाईवे और सुने मकान के बाहर खड़े वाहनों से डीजल चोरी किया करते हैं। थाना पुलिस की टीम इनसे अन्य वारदातों और साथियों के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है।
—————

About Author

Leave a Reply