आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियां जारीएडीजे शर्मा ने कोटड़ा तालुका के अधिवक्ताओं की ली बैठक


उदयपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष के निर्देशन में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस सबंध में प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने बार एसोसिएशन कोटड़ा के अधिवक्ताओं की बैठक ली।

एडीजे शर्मा ने इस लोक अदालत में अधिकाधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों को रखते हुए उनका निस्तारण करवाने और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा। इस अवसर पर कोटड़ा के न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज सिंगरिया ने अधिवक्ताओं को अधिकाधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में रखवाने व पक्षकारों से समझाइश करते हुए निस्तारण करवाने की बात कही।
उपकारागृह कोटड़ा का किया निरीक्षण।

इस दौरान एडीजे शर्मा ने उपकारागृह कोटड़ा का भी औचक निरीक्षण किया। यहां 77 विचाराधीन बंदीजन निरुद्ध पाए गए। वक्त निरीक्षण एडीजे शर्मा बंदीजन के निःशुल्क विधिक सहायता, चिकित्सा, भोजन, एसटीडी, मुलाकात, विद्युत  आपूर्ति, वाटर कूलर, पंखों की व्यवस्था आदि की जानकारी ली।

About Author

Leave a Reply