उदयपुर। उदयपुर लोकसभा सीट पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बीजेपी ने विभिन्न स्थानों पर कंट्रोल रूम में स्थापित किए हैं। इनके माध्यम से पूरे राजस्थान में नजर वोटिंग पर नजर रखी जा रही है।
कंट्रोल रूम में मौजूद भाजपा नेता अशोक सिंघवी ने बताया कि उदयपुर में सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों से वोटिंग प्रतिशत के बारे में नजर रखी जा रही है। फोन कर शक्ति केंद्रों व पन्ना प्रमुखों से बातचीत कर वोटर्स को आमंत्रित किया जा रहा है।
अभी तक सूचना के अनुसार वोटर्स में उत्साह का माहौल है। सुबह से दोपहर तक वोटिंग प्रतिशत बेहतर रहा है। अब दोपहर बाद लोग जब काम से लौटेंगे तब वोटिंग प्रतिशत और बढ़ेगा।