उदयपुर संसदीय सीट की मतगणना को लेकर तैयारियां प्रारंभ
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सौंपे दायित्व
उदयपुर। लोकसभा आम चुनाव-2024 के दूसरे चरण में उदयपुर संसदीय सीट के लिए 26 अप्रैल को हुई मतदान प्रक्रिया के बाद अब जिला प्रशासन ने आगामी 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने मतगणना से जुड़े विभिन्न दायित्वों को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव के तहत उदयपुर संसदीय क्षेत्र की मतगणना 4 जून 2024 को सुबह 8 बजे से मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय परिसर के सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय (आर्टस् कॉलेज) परिसर में शुरू होगी। गणना के दौरान बैठक व्यवस्था, कानून व्यवस्था, मीडिया सेंटर सहित सभी तरह की व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को दायत्वि सौंपे हैं। उन्होंने बताया कि उदयपुर संसदीय क्षेत्र में खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए सर्वाधिक 23 राउण्ड होंगे, वहीं सबसे कम उदयपुर शहर की गणना के लिए 16 राउण्ड होंगे। सलूम्बर के लिए 22, गोगुन्दा, झाडोल और धरियावाद के लिए 21-21 तथा उदयपुर ग्रामीण और आसपुर के लिए 19-19 राउण्ड होंगे। गणना के लिए निर्धारित कक्षों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।
About Author
You may also like
-
बीएन यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह : विद्यार्थियों की आंखों में सपने, शिक्षकों के मन में संतोष और संस्थान को अपनी परंपरा पर गर्व
-
उदयपुर में IVF सेंटर पर भ्रूण लिंग जांच का खुलासा, डॉक्टर व महिला दलाल गिरफ्तार
-
लीला पैलेस उदयपुर पर 10 लाख रुपये का जुर्माना, निजता भंग करने का मामला, 55 हजार रुपये किराया लौटाने के आदेश
-
उदयपुर में फतहसागर झील की रात की बोटिंग पर सवाल, क्या नियम बदले हैं?
-
उदयपुर में सेनन परिवार की शहनाई : बहन नूपुर की रॉयल वेडिंग के लिए पहुंचीं कृति, साथ दिखे रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर