उदयपुर। “अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में काॅन्ट्रेक्ट अथवा एग्रीमेन्ट अत्यन्त महत्वपूर्ण है। व्यावसायिक विवाद को आर्बिटेशन के माध्यम से निस्तारित किये जाने का काॅन्ट्रेक्ट में उल्लेख होना आवश्यक है। अधिकांश विवाद उत्पाद की क्वालिटी अथवा भुगतान से सम्बन्धित होते हैं।“ यह जानकारी कमल खण्डेलवाल ने यूसीसीआई में दी।
उदयपुर चेम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा यूसीसीआई भवन में “इन्टरनेशनल ट्रेड आर्बिटेशन“ पर परिचर्चात्मक सेमिनार का आयोजन किया गया। अन्तर्राष्ट्रीय लाॅ फर्म के.के. एसोसिएट्स, हैदराबाद के एडवोकेट श्री कमल जे. खण्डेलवाल कार्यक्रम में मुख्य वार्ताकार थे। कार्यक्रम में आयात एवं निर्यात व्यवसाय से जुडे उद्यमियों एवं प्रोफेशनल्स ने भाग लिया।
वरिष्ठ उपाध्यक्षा डाॅ. अंशु कोठारी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय में विवाद की स्थिति में उद्यमी को न्याय प्राप्त करने हेतु प्रक्रिया की जानकारी होना जरुरी है। डाॅ. कोठारी ने बताया कि सदस्यों के व्यावसायिक विवादों के निराकरण में जिला उद्योग केन्द्र के आग्रह पर यूसीसीआई ने आॅर्बिटेटर की भूमिका का निर्वहन किया है।
कार्यकारिणी सदस्य एवं निर्यात व्यवसाय विशेषज्ञ श्री पवन तलेसरा ने आयात अथवा निर्यात के दौरान उद्यमियों के समक्ष पेश आने वाले विवादों तथा इनके सम्भावित निराकरण पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान विषय विशेषज्ञ एडवोकेट श्री कमल खण्डेलवाल ने विदेशी सप्लायर अथवा खरीददार से व्यावसायिक विवाद की स्थिति में आर्बिटेशन के माध्यम से न्याय प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने व्यासायिक सहमति पत्र की शर्तों, भाषा, आर्बिटेशन केन्द्र तय करने तथा विवाद को सुलझाने के सम्बन्ध में प्रतिभागियों को अवगत कराया।
प्रश्नकाल के दौरान अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में उत्पन्न होने वाले विवादों तथा इनका निस्तारण आर्बिटेशन के माध्यम के करने के सम्बन्ध में प्रतिभागियों की प्रश्नों एवं शंकाओं का समाधान किया।
सेमिनार में डाॅ. अनिल व्यास, श्री अभिनन्दन कारवा, श्री राजेश सुथार, सुश्री प्रिन्कल तलेसरा, श्री केयूर रावल, श्री लोकेश जोशी, श्री अमित जैन, श्री पराग कन्धारी आदि निर्यात व्यवसाय से जुडे सदस्यों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के समापन पर श्री पवन तलेसरा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
About Author
You may also like
-
सिटी पॉलिटिक्स एनालिसिस : सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर के जन्मदिवस पर राजनीतिक ताकत का प्रदर्शन
-
राष्ट्रीय सेवा के प्रेरणास्त्रोत : यशवंत पालीवाल को विदाई
-
शायराना उदयपुर का स्नेह-मिलन : अदब और मोहब्बत की शाम
-
उदयपुर में भाजपा नेता की भूख हड़ताल…सियासत या न्याय की लड़ाई?
-
उदयपुर सिटी में इतने टूरिस्ट देख कर आप जरूर गौरवान्वित हो रहे होंगे, टूरिस्ट प्वाइंट पर इस तरह की डर्टी पिक्चर देख कर हमारी नजरें शर्म से झुक जाती है…स्मार्ट सिटी