बने औरों की मुस्कान का कारण- हैप्पी मदर्स डे

उदयपुर। सम्पूर्ण विश्व में मदर्स डे मनाया जा रहा है, इसी उपलक्ष्य में आज डॉ अनुष्का ग्रुप की अध्यक्षा श्रीमती कमला सुराणा, डॉ रंजना सुराणा, चांदनी परमार ने अपने बच्चों के साथ अन्य माता एवं उनके बच्चों के लिए वस्त्र एवं मिठाई प्रदान कर इस अनूठे दिवस को मनाकर उनकी मुस्कान का कारण बने।

About Author

Leave a Reply