करियर मार्गदर्शन शिविर : विद्यार्थियों को सफल प्रतियोगी परीक्षाओं में उचित फील्ड के चयन की जानकारी दी

उदयपुर। विद्यार्थियों को सफल प्रतियोगी परीक्षाओं में उचित फील्ड के चयन हेतु सफल कार्यशाला का आयोजन उदयपुर शहर के सबसे बड़े एवं पुराने मीरा कन्या महाविद्यालय के छात्रावास परिसर में डॉ अनुष्का ग्रुप द्वारा किया गया, जिसके मुख्य वक्ता प्रणय जैन व हेमंत बाबेल थे।

इस अवसर पर अनुष्का ग्रुप के सचिव राजीव सुराणा ने बताया कि विद्यार्थियों को यदि स्वच्छ वातावरण, उचित मार्गदर्शन के साथ अनुभवी अध्यापकों का साथ मिल जाए तो कोई भी विद्यार्थी अपने मंजिल का लक्ष्य प्राप्त कर ही लेता हैं।

इसी विचार को आगे बढ़ाते हुए सत्र के मुख्य वक्ता हेमंत बाबेल ने प्रारंभ किया, जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी रुचि के अनुसार क्षेत्र चयन करने में तथा उनकी तैयारी की रणनीति बताई। उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता की त्रिशक्ति बतायी जिसमें उन्होंने यह कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए निरंतर मेहनत, जोश और समाज सेवा हर व्यक्ति के मन में होना चाहिए। इसी सत्र के द्वितीय पारी में प्रणय जैन ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए यह कहा कि लक्ष्य तक पहुंचने के लिए ध्यान का महत्व क्या है, उन्होंने यह भी छात्राओं को बताया कि अपने लक्ष्य से भटकने के लिए विभिन्न रास्ते होते हैं, यदि एक उचित मार्गदर्शन किसी गुरु के माध्यम से मिल जाए तो हम बड़े से बड़ा युद्ध जीत कर भी अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं।

दोनों सत्र में छात्राओं को सिविल सेवा परीक्षा आईएएस, आरएएस, एसएससी, बैंक एवं विभिन्न प्रकार के सरकारी पदों के लिए होने वाली परीक्षाओं के बारे में जानकारी दी गई।

सत्र में प्रश्नोत्तरी के विजेताओं को अनुष्का ग्रुप द्वारा पेन एवं मेड्लस देकर पुरस्कृत किया गया। सत्र के अंतिम पड़ाव में मीरा कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर दीपक जी माहेश्वरी ने भी छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए यह कहा कि प्रत्येक छात्र को हमेशा सकारात्मक सोच के साथ ही अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होना चाहिए । छात्रावास के अधीक्षक डॉ स्नेहा बाबेल ने उपरणा ओढाकर सभी पधारें हुए वक्ता एवं विद्यर्थियों का आभार प्रकट किया । इस अवसर पर संस्थान से प्रवीण सुथार, हिम्मत सिंह इत्यादि उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply