उदयपुर। केन्द्र के सहकारिता मंत्रालय एवं राष्ट्रीय संगठन नेफकब के तत्वाधान में उदयपुर में अरबन बैंकों की कार्यशाला हुई।

कार्यशाला में भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारियों ने अरबन बैंकों के निदेशकों एवं अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर सहकारी बैंकों एवं सोसायटियों के राष्ट्रीय संगठन नेफकब के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मीदासजी, जो कांगडा अरबन कोऑपरेटिव बैंक के भी अध्यक्ष हैं, ने अध्यक्षता की।
बैंक अध्यक्ष डॉ. किरण जैन ने बताया कि कार्यशाला के बाद नेफकब अध्यक्ष लक्ष्मीदासजी ने अपनी टीम के साथ महिला समृद्धि बैंक का निरीक्षण किया। बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बैंक की विस्तृत जानकारी दी।
नेफकब अध्यक्ष लक्ष्मीदास ने कहा कि देश भर में 84 महिला बैंकें कार्यरत हैं और उन्होंने देश की कई महिला बैंकों को देखा है। इनमें से महिला समृद्धि बैंक, उदयपुर सबसे प्रभावशाली महिला बैंक है।
इस अवसर पर बैंक उपाध्यक्षा श्रीमती विमला मूंदड़ा, निदेशक श्रीमती विद्याकिरण अग्रवाल, श्रीमती सुशीला मांडावत, श्रीमती सुमन कोठारी, श्रीमती सुभाषिनी शर्मा, बॉम सदस्य एडवोकेट आशालता सिंघवी, एडवोकेट विंकल मोगरा, एडवोकेट खुशबू मालवीय, महाप्रबंधक श्रीमती उषा भट्ट सहित बैंक स्टाफ एवं अभिकर्तागण उपस्थित थे।
About Author
You may also like
-
लूज़ टॉक : उदयपुर का गर्व ट्रम्प जूनियर नहीं… उदयपुर खुद है
-
YouTube जीत चुका है, और शायद हमारा समय भी…मेरी मां हर कमरे में रेडियो 4 चलाती थीं। मैं हर कमरे में YouTube चलाता हूं
-
अरबपति मोहब्बत और उदयपुर की चमक में एक ज़रूरी सच्चाई…
-
फ़ातिमा बोश बनीं मिस यूनिवर्स 2025, विवादों के बीच बैंकॉक में ताजपोशी
-
आज रंग है—अमीर ख़ुसरो के कलाम के साथ इमली वाले बाबा का उर्स मुकम्मल