उदयपुर बिफोरजोॅय तूफान के मद्देनजर एहतियात के तौर पर 16-17 जून को होने वाले प्रशासन गाँव के संग और महँगाई राहत कैम्प स्थगित किये गये है। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के प्रभाव से जिलेवासियों के बचाव व सुरक्षा के दृष्टिगत जिले में 16 व 17 को आयोजित होने वाले शिविर स्थगित कर दिये गये है।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी 18 को उदयपुर में
उदयपुर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी रविवार, 18 जून की दोपहर 1ः45 बजे वायुयान से उदयपुर पहुंचेंगे। वे यहां 2.15 बजे आरएनटी मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे तथा शाम 4 बजे राजकीय वाहन से नाथद्वारा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रित को 25 हजार रुपये की प्रतिकर राशि मंजूर
उदयपुर उदयपुर जिला मजिस्ट्रेट एवं दावा परिनिर्धारण आयुक्त ताराचंद मीणा ने एक आदेश जारी कर पूर्व में हुई सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रित को 25 हजार रुपये की प्रतिकर राशि मंजूर की है। उन्होंने बताया कि गत 17 दिसंबर 2020 को एक सड़क दुर्घटना में मृतक मनवाखेड़ा निवासी अभयसिंह चारण के आश्रित मृतक की पत्नी श्रीमती पारस कुंवर को यह प्रतिकर राशि मंजूर की गई है।
About Author
You may also like
-
फूलों से सजी फतहसागर की पाल, मुस्कानों के बीच उठते कुछ सवाल…जिन हाथों से मिट्टी में जान आती है वे नजर क्यों नहीं आते?
-
गोटीपुआ की भक्ति और एक्रोबेटिक्स ने मोहा मन, शिल्पग्राम उत्सव में सजी लोक रंगों की भव्य छटा
-
उदयपुर में फतहसागर की पाल पर फ्लावर शो : आकर्षण का केंद्र बनी हिंदुस्तान ज़िंक की स्टॉल
-
विद्या भवन पॉलिटेक्निक में पंच प्रण तथा पंच परिवर्तन विषयक एन एस एस शिविर प्रारंभ
-
श्री सुंदर सिंह भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 445 प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान-बेटियों ने रचा का इतिहास : शिक्षा ही राष्ट्र निर्माण की सबसे मजबूत नींव – राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया