उदयपुर बिफोरजोॅय तूफान के मद्देनजर एहतियात के तौर पर 16-17 जून को होने वाले प्रशासन गाँव के संग और महँगाई राहत कैम्प स्थगित किये गये है। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के प्रभाव से जिलेवासियों के बचाव व सुरक्षा के दृष्टिगत जिले में 16 व 17 को आयोजित होने वाले शिविर स्थगित कर दिये गये है।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी 18 को उदयपुर में
उदयपुर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी रविवार, 18 जून की दोपहर 1ः45 बजे वायुयान से उदयपुर पहुंचेंगे। वे यहां 2.15 बजे आरएनटी मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे तथा शाम 4 बजे राजकीय वाहन से नाथद्वारा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रित को 25 हजार रुपये की प्रतिकर राशि मंजूर
उदयपुर उदयपुर जिला मजिस्ट्रेट एवं दावा परिनिर्धारण आयुक्त ताराचंद मीणा ने एक आदेश जारी कर पूर्व में हुई सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रित को 25 हजार रुपये की प्रतिकर राशि मंजूर की है। उन्होंने बताया कि गत 17 दिसंबर 2020 को एक सड़क दुर्घटना में मृतक मनवाखेड़ा निवासी अभयसिंह चारण के आश्रित मृतक की पत्नी श्रीमती पारस कुंवर को यह प्रतिकर राशि मंजूर की गई है।
About Author
You may also like
-
डॉक्टर्स डे : जब जिंदगी ऑपरेशन थिएटर में सांसें गिन रही थी… और एक डॉक्टर ने उम्मीद बचा ली
-
जब अल्फ़ाज़ों ने ओढ़ा श्रृंगार : शायराना उदयपुर की महफ़िल में इश्क़ बोला
-
अंजुमन तालीमुल इस्लाम की नई सुबह : एक सामाजिक, सियासी और तहज़ीबी तज़्ज़िया
-
व्यवसाय, नेटवर्किंग और सशक्तीकरण पर फोकस : महिला उद्यमियों की पहली बैठक
-
उदयपुर में भगवान जगन्नाथ नगर भ्रमण पर निकले, सुनिश्चित कर गए शहर की सुरक्षा