उदयपुर सिटी न्यूज : बिफोरजोॅय तूफान के मद्देनजर महंगाई राहत कैम्प स्थगित

उदयपुर बिफोरजोॅय तूफान के मद्देनजर एहतियात के तौर पर 16-17 जून को होने वाले प्रशासन गाँव के संग और महँगाई राहत कैम्प स्थगित किये गये है। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के प्रभाव से जिलेवासियों के बचाव व सुरक्षा के दृष्टिगत जिले में 16 व 17 को आयोजित होने वाले शिविर स्थगित कर दिये गये है।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी 18 को उदयपुर में
उदयपुर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी रविवार, 18 जून की दोपहर 1ः45 बजे वायुयान से उदयपुर पहुंचेंगे। वे यहां 2.15 बजे आरएनटी मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे तथा शाम 4 बजे राजकीय वाहन से नाथद्वारा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रित को 25 हजार रुपये की प्रतिकर राशि मंजूर
उदयपुर उदयपुर जिला मजिस्ट्रेट एवं दावा परिनिर्धारण आयुक्त ताराचंद मीणा ने एक आदेश जारी कर पूर्व में हुई सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रित को 25 हजार रुपये की प्रतिकर राशि मंजूर की है। उन्होंने बताया कि गत 17 दिसंबर 2020 को एक सड़क दुर्घटना में मृतक मनवाखेड़ा निवासी अभयसिंह चारण के आश्रित मृतक की पत्नी श्रीमती पारस कुंवर को यह प्रतिकर राशि मंजूर की गई है।

About Author

Leave a Reply