डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने आरटीओ कार्यालय में किया वृक्षारोपण


उदयपुर। परिवहन विभाग उदयपुर शहर में वृक्षारोपण अभियान चला रहा है। अभियान के तहत प्रादेशिक परिवहन कार्यालय (आरटीओ) उदयपुर में मंगलवार को मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के हाथों वृक्षारोपण कराया गया।

यहां लगाए गए पेड़ को ट्री-गार्ड से सुरक्षित कर डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का नाम दर्ज करेंगे ताकी युवाओं को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरणा प्रदान की जा सके।

डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने युवाओं से अधिक संख्या में फलदार और छायादार वृक्ष लगाने की अपील की है। इस दौरान प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नेमीचन्द पारीक भी मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply