
उदयपुर। कौशल भारत मिशन के अंतर्गत चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा व प्रतापगढ़ जिलों में विगत नौ वर्षों में कुल 85 हजार 54 युवा लाभान्वित हुए हैं।
सांसद डा. मन्नालाल रावत की ओर से लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने यह जानकारी दी। इनमें प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत चारों जिलों में लाभार्थियों की संख्या 58 हजार 884 है।
इस योजना में उदयपुर जिले के 26 हजार 398, बांसवाड़ा के 18 हजार 200, डूंगरपुर के 10 हजार 263 व प्रतापगढ़ के 4 हजार 23 लाभार्थी शामिल हैं। इसी तरह आईटीआई के तहत संचालित शिल्पकार प्रशिक्षण कार्यक्रम से लाभान्वित होने वालो की कुल संख्या 24 हजार269 है।
इस योजना में उदयपुर के 13 हजार193 बांसवाड़ा के 5 हजार 147, डूंगरपुर के 3 हजार 473 व प्रतापगढ़ जिले के लाभार्थियों की संख्या 2 हजार 456 रही।
About Author
You may also like
-
मध्यप्रदेश में दो कत्ल और एक सवाल : क्या औरत होना अब भी खता है?
-
हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड ने की समावेशी भाषा गाइडबुक लॉन्च : सम्मान की भाषा, समानता का सफर, सामाजिक और भावनात्मक दस्तावेज़
-
जंगल के बीच एक जीवनदीप : डॉ. जेके छापरवाल और साथियों की 45 वर्षों की मौन साधना
-
माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली CISF की पहली महिला अधिकारी गीता सामोता को राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने प्रदान किया राष्ट्रपति प्रशंसा पत्र
-
डॉक्टर्स डे : जब जिंदगी ऑपरेशन थिएटर में सांसें गिन रही थी… और एक डॉक्टर ने उम्मीद बचा ली