
उदयपुर। विद्या भवन वेलनेस टीम तथा विद्या भवन जी.एस.टी. टीचर्स’ कॉलेज द्वारा 4 दिसंबर 2025 को विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर माइंडफेस्ट–मनोत्सव 2025 का भव्य एवं सार्थक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को सशक्त बनाना तथा भावनात्मक बुद्धिमत्ता, सहानुभूति, करुणा और समावेशन जैसे मूल्यों को गहराई से समझना था।
कहानी एवं निबंध लेखन, पोस्टर निर्माण, समूह चर्चा, थिएटर प्रस्तुति और अन्य रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने मानसिक स्वास्थ्य, डिजिटल प्रभाव, शैक्षणिक दबाव, पारिवारिक अपेक्षाएं और आत्म-जागरूकता जैसे समकालीन विषयों पर अपने विचारों को अभिव्यक्त किया। इन गतिविधियों ने न केवल उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित किया, बल्कि उन्हें स्वयं के अनुभवों और सामाजिक परिवेश का संवेदनशील विश्लेषण करने का अवसर भी प्रदान किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विद्या भवन सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र कुमार तायलिया ने मन, शरीर और भावनाओं के परस्पर संबंध पर गहन प्रकाश डाला। विशिष्ट वक्ताओं रेनू सिंह और डॉ. गायत्री तिवारी ने सार्थक डिजिटल आदतों तथा मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मिथकों, जागरूकताओं और संवेदनशीलताओं पर अत्यंत प्रभावपूर्ण विचार साझा किए।
मुख्य वक्ता एवं विद्या भवन सोसायटी के सीईओ राजेन्द्र भट्ट ने मानसिक स्वास्थ्य को दैनिक जीवन की प्राथमिक ज़िम्मेदारी बताते हुए विद्या भवन वेलनेस सेंटर द्वारा पिछले आठ वर्षों से किए जा रहे सतत और प्रशंसनीय कार्यों की सराहना की।
नीरजा मोदी, न्यू एरा, प्रेरणा पब्लिक स्कूल, रॉकवुड्स, बिगविजन, जी.डी. गोयंका, सेंट एंथोनीज़ सहित अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों एवं विद्या भवन संस्थानों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्ण सहभागिता दर्ज कर कार्यक्रम को ऊर्जावान बनाया। अभिलाषा स्कूल के कक्षा 10 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विशेष प्रस्तुति ने कार्यक्रम में भावपूर्ण ऊर्जा का संचार किया।

अतिथियों की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को बढ़ाया, वहीं बी.एड. एवं एम.एड. विभाग के विद्यार्थियों ने अपनी सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
About Author
You may also like
-
पुतिन–मोदी 2025 शिखर सम्मेलन : भारत–रूस साझेदारी का नया अध्याय
-
सावों का सीजन और शादी के मंडपों में पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया की चर्चा?
-
अजमेर दरगाह और कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी : सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप, परिसर खाली कराए गए
-
दिनभर की प्रमुख खबरें : डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, 90.43 तक फिसला
-
डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया ‘हिन्दूपति महाराणा संग्राम सिंह प्रथम – स्वतंत्रता के ध्वजधारक’ पुस्तक का विमोचन