
रोटरी क्लब उदयपुर वसुधा की G.O.V. उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न
उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर वसुधा की गवर्नर ऑफिशियल विजिट (G.O.V.) का आयोजन कनेर बाग में गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रज्ञा मेहता ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर ईश वंदना संगीता तातेड, पंकज शर्मा और अन्नपूर्णा गोड़ द्वारा प्रस्तुत की गई। शांति मंत्र का उच्चारण सीमा चौहान ने किया जबकि किरण तलेसरा ने फोर वे टेस्ट का वाचन किया।
मेवाड़ी परंपरा अनुसार अतिथियों का स्वागत तिलक, उपर्णा ओढ़ाकर और पगड़ी पहनाकर किया गया। स्वागत उद्बोधन क्लब अध्यक्ष डॉ. रजनी शर्मा ने दिया।
कार्यक्रम में सुनीता भंडारी ने भावपूर्ण गीत प्रस्तुति दी तथा असिस्टेंट गवर्नर डॉ. दीपक शर्मा ने सभी सदस्यों को संबोधित किया।
इस अवसर पर विद्या निकेतन स्कूल की प्रधानाध्यापिका को सर्दी में बच्चों के बैठने हेतु दरियां भेंटकर सम्मानित किया गया। क्लब बुलेटिन का विमोचन एडिटर शकुंतला पोरवाल द्वारा डी.जी. प्रज्ञा मेहता एवं अन्य अतिथियों से करवाया गया।

डॉ. दीपक शर्मा ने क्लब के नए सदस्यों को शपथ दिलाई। क्लब की तिमाही रिपोर्ट अध्यक्ष डॉ. रजनी शर्मा ने प्रस्तुत की, जबकि इलेक्ट प्रेसिडेंट दीप्ति लोढ़ा का स्वागत पगड़ी और उपर्णा ओढ़ाकर किया गया।
क्लब मेंटोर मधु सरिन ने प्रेरक उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रीति सिंह ने किया।
अंत में क्लब सचिव संगीता तातेड ने धन्यवाद ज्ञापित किया और राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन हुआ।
About Author
You may also like
-
दुनिया की हर डाइनिंग टेबल पर पहुंचेगा भारतीय खाद्य उत्पाद : चिराग पासवान
-
उर्दू ज़बान के फ़रोग़़ और क़ौमी एकता की नई इबारत : अंजुमन तरक़्क़ी उर्दू (हिन्द) की उदयपुर ज़िला कार्यकारिणी का गठन
-
सत्ता का स्वागत या कौम का उत्थान : स्वागत समारोहों के शोर में दबे कौम के बुनियादी सवाल
-
उदयपुर ओसवाल सभा चुनाव…रिजल्ट तो आप तक पहुंच जाएगा, लेकिन चुनाव सामाजिक लोकतंत्र का उत्सव और पीढ़ीगत बदलाव का संकेत
-
पटेल सर्कल मोहम्मदी मस्जिद कमेटी के चुनाव : मोहम्मद शरीफ निर्विरोध ‘सदर’ निर्वाचित