विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता शिविर का आयोजन, लोगों को किया प्रेरित


उदयपुर। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर द्वारा कई जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों का आयोजन कुलदीप शर्मा, एडीजे और सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उदयपुर के नेतृत्व में किया गया।

राजकीय संप्रेक्षण गृह और किशोर गृह में जागरूकता शिविर

कुलदीप शर्मा ने राजकीय संप्रेक्षण गृह और किशोर गृह में जागरूकता शिविर में बच्चों को तंबाकू उत्पादों और नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। उन्होंने बच्चों को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में बताया और उन्हें इससे बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी।

प्रदर्शनी का आयोजन

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बाहर एक प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें विश्व तंबाकू निषेध दिवस की उपयोगिता को दर्शाया गया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन भरत जोशी, बार एसोसिएशन अध्यक्ष उदयपुर और कुलदीप शर्मा, एडीजे द्वारा फीता काटकर किया। प्रदर्शनी का आयोजन देव किशन शर्मा, फाउंडर अलंकार फाउंडेशन द्वारा किया गया। इसमें आमजन को तंबाकू से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया गया।

तंबाकू निषेध कार्यशाला

आरटीडीसी कजरी में मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग उदयपुर के तत्वाधान में तंबाकू निषेध कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला की अध्यक्षता कुलदीप शर्मा, एडीजे ने की। उन्होंने कार्यशाला में कोटपा अधिनियम के तहत स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक भवनों के आसपास तंबाकू उत्पादों को बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

इस प्रकार के आयोजनों से तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाने और समाज को तंबाकू मुक्त बनाने के प्रयास में सहायता मिलती है। एडीजे कुलदीप शर्मा और उनकी टीम के प्रयासों से उदयपुर में तंबाकू निषेध के प्रति सकारात्मक संदेश गया है और यह पहल अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

About Author

Leave a Reply