उदयपुर। वार्ड 28 के प्रभात नगर हिरण मगरी स्तिथ शीतला माता पार्क में शीतला माता सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार एवं मिनी हाईमास्ट का लोकार्पण पूर्व सभापति रविंद्र श्रीमाली, उपमहापौर पारस सिंघवी एवं निर्माण समिति अध्यक्ष ताराचंद जैन द्वारा किया गया।
क्षेत्रीय पार्षद मुकेश शर्मा ने बताया कि नगर निगम के पहले बोर्ड में पार्षद अर्चना शर्मा के कार्यकाल में सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया गया था। लगभग 25 वर्ष बीत जाने के बाद उक्त समुदाय भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। इसी तरह बंजारा बस्ती स्थित समुदाय भवन भी पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था। निगम द्वारा लगभग 8.50 लाख रुपए की लागत से वार्ड में दोनों सामुदायिक भवनों का जीर्णोद्धार करवाया गया। अब आसानी से क्षेत्रवासियों को उक्त दोनों सामुदायिक भवन का उपयोग होकर लाभ मिलेगा एवं नगर निगम को भी राजस्व प्राप्त होगा।
इस लोकार्पण के अवसर पर नगर निगम गैराज समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी, विद्युत समिति अध्यक्ष हेमंत बोहरा, पार्षद ललिता मेनारिया, देवेंद्र पुजारी, विद्या भावसार, समाजसेवी ललित मेनारिया, देवीलाल सालवी, पुरुषोत्तम दवे, रामचंद्र टेलर, जगत सिंह चौहान, मंगल सिंह, शीतला माता पार्क विकास समिति अध्यक्ष कौशल्या एवं समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
About Author
You may also like
-
उदयपुर सिटी न्यूज : पिंडवाड़ा मार्ग पर एक्सीडेंट और फतहपुरा चौराहे पर 20 दुकानें हटाने की बड़ी खबरें
-
विद्या भवन में बने शहर के सबसे बड़े गोवर्धन : गोवर्धन की वैज्ञानिकों , ग्वालों, क्षेत्र के दंपतियों ने पूजा
-
यम द्वितीया , भाईदूज का विज्ञान : नदियों की पवित्रता बनाए रखें
-
उदयपुर में भाजपा अध्यक्ष का जन्मदिवस : राजनीति या वाकई आस्था का प्रतीक?
-
Royal News : मेवाड़ का शाही अंदाज़: डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने महालक्ष्मी मंदिर में की विशेष पूजा-अर्चना, अमन चैन, खुशहाली की मांगी दुआ