
उदयपुर। अहमदाबाद में हुई भीषण और दर्दनाक हवाई दुर्घटना में मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक शोकसभा का आयोजन किया। इस हृदयविदारक घटना में सभी मृतकों की आत्मा की शांति हेतु मोमबत्तियाँ जलाकर श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन रखा गया।
इस अवसर पर भाजपा के कई प्रमुख चेहरे उपस्थित रहे। इनमें पूर्व देहात ज़िलाध्यक्ष चंद्रगुप्तसिंह चौहान, पूर्व प्रधान अर्जुनसिंह चुण्डावत, पूर्व पार्षद नानालाल वया, एमएलएसयू के पूर्व अध्यक्ष मयूरध्वजसिंह चौहान, पार्षद गजेंद्रसिंह रावल, हेमेंद्रसिंह चुण्डावत, कृष्णपालसिंह चुण्डावत, नरेश वैष्णव, और दीपक शर्मा शामिल थे। इनके साथ भाजपा के अनेक कार्यकर्ताओं ने भी भाग लेकर संवेदना प्रकट की।
शोकसभा में वक्ताओं ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी इस दुख की घड़ी में उनके साथ है। साथ ही, दुर्घटना की निष्पक्ष जांच और पीड़ितों को शीघ्र सहायता दिए जाने की माँग भी रखी गई।
उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लंदन के लिए उड़ान भरते ही एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुई जनहानि पर अपना शोक जताया है। इस हादसे में उदयपुर के चार लोगों की आकस्मिक मौत होने पर शहर विधायक ताराचंद जैन ने शोक जताया है। विधायक जैन ने उदयपुर जिला कलेक्टर नमित्त मेहता को फोन कर सारी के बारे में सारी जानकारी ली है और मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए इस दुख की घड़ी में साथ राजस्थान सरकार उनके साथ है और सरकार की ओर से हर संभव मदद की जाएगी।
About Author
You may also like
-
आयुर्वेद सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान समारोह : बड़गांव ब्लॉक के चिकित्सा कर्मियों का भव्य अभिनंदन
-
मुंबई साइबर क्राइम के नाम पर ₹80 लाख की ठगी, मुख्य खाताधारक गिरफ्तार
-
उदयपुर में भारी बारिश की चेतावनी के चलते 30 और 31 जुलाई को स्कूलों में अवकाश घोषित…जारी हुए आदेश
-
हर-हर महादेव की गूंज से गूंज उठा उदयपुर : गंगाजल से भरे पीतल के कलश के साथ 11 हजार कांवड़ियों की आस्था यात्रा
-
मिशन हरियालो राजस्थान: सीआईडी ज़ोन कार्यालय उदयपुर में 100 पौधों का रोपण