सलूंबर पहुंची डिप्टी सीएम दिया कुमारी : दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा को दी श्रद्धांजलि

उदयपुर। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शनिवार को सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।

दिया कुमारी ने दिवंगत विधायक के सलूंबर स्थित निवास पर पहुंचकर शोक सभा में भाग लिया और उनके परिवारजनों को सांत्वना दी। उन्होंने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्व. मीणा भाजपा के एक प्रमुख जन नेता थे और उनके निधन से पार्टी को बहुत बड़ी क्षति हुई है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अमृतलाल मीणा के नेतृत्व में कई महत्वपूर्ण कार्य हुए और वे जनसमस्याओं के प्रति समर्पित थे। उनकी कमी को पूरा करना मुश्किल होगा। इस अवसर पर दिया कुमारी ने शोक संतप्त परिवारजनों को धैर्य बनाए रखने की अपील की।

About Author

Leave a Reply