
उदयपुर। बॉलीवुड की प्रसिद्ध ऐक्ट्रेस रितु शिवपुरी, जो ‘आंखें’ फिल्म के लिए जानी जाती हैं, 11 अगस्त को उदयपुर में आयोजित होने वाले राजस्थान ब्यूटी कार्निवल में शिरकत करने आ रही हैं। यह कार्यक्रम अटल सभागार, हिरण मंगरी सेक्टर 4 में आयोजित किया जाएगा और इसमें विभिन्न सौंदर्य और महिला सशक्तिकरण गतिविधियाँ शामिल होंगी।
राजस्थान ब्यूटी कार्निवल 2024 का आयोजन
संस्कृति विद्या संवर्धनम और सर्वमंगला सहकारी ग्रहोद्यमिता संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस एक दिवसीय सेमिनार में सौंदर्य उद्योग की विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। आयोजन संयोजक संस्कृति विद्या मेहरा ने बताया कि यह कार्यक्रम महिला शक्ति को आत्मनिर्भर बनाने और सौंदर्य व्यवसाय को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।
कार्यक्रम का विवरण
कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से अटल सभागार में शुरू होगा। पहले ब्राइडल और मेहंदी कॉम्पीटीशन का आयोजन होगा। इसके बाद, 6 विभिन्न सेमिनार आयोजित किए जाएंगे, जिनमें दिल्ली के प्रशिक्षकों द्वारा सौंदर्य तकनीकों और कौशल पर जानकारी दी जाएगी। सेमिनार में सौंदर्य व्यवसाय स्टार्टअप, स्वयं मेकअप करने के टिप्स, और नवीनतम सौंदर्य तकनीकों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
विशेष सेशंस और अवॉर्ड सेरेमनी
शाम को 4 बजे दिल्ली के मेकअप और हेयर स्टाइल आर्टिस्ट लवली चौधरी और गौरव बंसीवाल विशेष सेशंस लेंगे। शाम 6 बजे अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन होगा, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही, उदयपुर के विभिन्न क्षेत्रों में बहुमूल्य योगदान देने वाली सख्शियतों को उदयपुर लाइफलाइन अचीवमेंट्स अवार्ड्स से सम्मानित किया जाएगा।
महिला सशक्तिकरण पर जोर
रितु शिवपुरी द्वारा पुरस्कार वितरण के साथ ही महिलाओं में आत्म-विश्वास और आत्म-गौरव को प्रोत्साहित करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सौंदर्य प्रेमी, व्यवसायी और समाज के विभिन्न लोग बड़ी संख्या में उपस्थित होने की संभावना है।
About Author
You may also like
-
विधायक ताराचंद जैन की खुली चेतावनी – शहरवासियों की तकलीफ बर्दाश्त नहीं
-
“सिंधी स्वाद की सुगंध : एक विरासत, एक अनुभव”
-
चैंबर ऑफ़ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन : उदयपुर में पहली बार आयोजित होगा “क्रिकेट महाकुंभ” — 24 मई से 31 मई तक चलेगा रोमांचकारी रात्रिकालीन मुकाबला
-
फतहसागर झील में टला बड़ा हादसा : सुझबूझ और धैर्य ने बचाई कई ज़िंदगियां
-
हिन्दुस्तान जिंक का डिजिटल ट्रांज़िशन : वैश्विक मेटल ट्रेडिंग में भारत का सशक्त कदम