डॉ. अनुष्का विधि महाविद्यालय के नवपरिसर में हुआ मंगल प्रवेश

उदयपुर। विधि के क्षेत्र में अग्रणी शिक्षण संस्थानों में से एक डॉ. अनुष्का विधि महाविद्यालय के नवपरिसर में हुआ मंगल प्रवेश। दो दिन तक चले कार्यक्रम के तहत 9 पंडितो ने मिलकर विधि विधान पूर्वक नवपरिसर में संस्थान के संस्थापक डॉ. एस एस सुराणा, अध्यक्षा कमला सुराणा, सचिव राजीव सुराणा के कर कमलों द्वारा करवाया गया।

इस अवसर पर जिनकी याद में संस्थान की स्थापना की गई स्वर्गीय डॉ. अनुष्का सुराणा की मूर्ति का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया।
संस्थान की ओर से डॉ. सुराणा ने सभी पधारे हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

About Author

Leave a Reply