
उदयपुर। नगर निगम की ई-पब्लिक लाइब्रेरी में आधुनिक RFID ऑटोमेशन सिस्टम का मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के 50 छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण के तहत अवलोकन किया। इस दौरान विद्यार्थियों को आधुनिक पुस्तकालय प्रबंधन प्रणाली की व्यवहारिक जानकारी दी गई।
आयुक्त अभिषेक खन्ना के निर्देशानुसार पुस्तकालयाध्यक्ष राव भगवत सिंह ने विद्यार्थियों को RFID ऑटोमेशन सिस्टम की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने इश्यू-रिटर्न कियोस्क, SOL 3.0 सर्वर, NCIP सर्वर, मिडिलवेयर सर्वर, SOL सॉफ्टवेयर 3.0, एंट्री-अटेंडेंस रीडर, सिक्योरिटी गेट सहित संपूर्ण प्रणाली का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया।
भ्रमण के दौरान विभागाध्यक्ष डॉ. पी.एस. राजपूत सहित सभी छात्र-छात्राओं को SOL सॉफ्टवेयर के माध्यम से सदस्य बनाना, पुस्तकों की डेटा एंट्री करना तथा पुस्तकों के इश्यू-रिटर्न की प्रक्रिया का लाइव डेमो भी दिखाया गया। साथ ही विद्यार्थियों को विश्वकोष का उपयोग, पाठकों को वांछित अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराने की विधि और आधुनिक पाठक सेवाओं की जानकारी दी गई।
इसके अतिरिक्त संपूर्ण पुस्तकालय भवन का भ्रमण कराते हुए पुस्तकों को वर्गीकरण पद्धति के अनुसार रैकों में व्यवस्थित करने, बाइंडिंग प्रक्रिया तथा पुस्तक संरक्षण से जुड़े व्यावहारिक पहलुओं को भी समझाया गया। विद्यार्थियों ने इस प्रशिक्षण को ज्ञानवर्धक और भविष्य के लिए उपयोगी बताया।
नगर निगम ई-पब्लिक लाइब्रेरी में इस प्रकार की हाईटेक व्यवस्था और प्रशिक्षण पहल से पुस्तकालय विज्ञान के विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने में महत्वपूर्ण योगदान मिल रहा है।
Keywords : Udaipur Municipal Corporation, E-Public Library, RFID Automation System, Library Science Students, Mohanlal Sukhadia University, SOL Software 3.0, Digital Library, Smart Library Technology, Academic Visit
About Author
You may also like
-
वेदांता समूह के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का निधन : मैं आपके दर्द के सामने शब्दों को बहुत छोटा पाता हूं
-
ओसवाल सभा चुनाव में सत्ता संग्राम : संयोजकों का इस्तीफा, एक सामाजिक संस्था में सत्ता, पारदर्शिता और विश्वास का संकट
-
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने एफएसएम के नवोन्मेषी मॉडलों पर राज्यों के साथ वर्चुअल संवाद किया
-
प्रधानमंत्री ने भारतीय तटरक्षक पोत ‘समुद्र प्रताप’ की कमीशनिंग को बताया महत्वपूर्ण उपलब्धि
-
राजस्थान में क्षेत्रीय एआई प्रभाव सम्मेलन: भारत के समावेशी और जिम्मेदार एआई दृष्टिकोण को बढ़ावा