मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से अहम मुलाकात, राजस्थान की प्रमुख सड़क परियोजनाओं को मिलेगी गति

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर राजस्थान की महत्वपूर्ण सड़क और आधारभूत संरचना परियोजनाओं को लेकर गहन चर्चा की। इस अवसर पर केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत सहित संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में जयपुर की उत्तरी रिंग रोड, जयपुर से अमृतसर कॉरिडोर और जयपुर से जामनगर कॉरिडोर के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री ने इन परियोजनाओं को राजस्थान के आर्थिक, औद्योगिक और यातायात विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए इनके शीघ्र कार्यान्वयन पर जोर दिया। साथ ही राज्य में संचालित विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की प्रगति की भी विस्तृत समीक्षा की गई।

भिवाड़ी क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही जलभराव की समस्या के समाधान को लेकर भी सकारात्मक चर्चा हुई। बैठक में जानकारी दी गई कि इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए सीईटीपी (कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट) का निर्माण पूरा हो चुका है तथा शीघ्र ही एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) का निर्माण भी किया जाएगा, जिससे क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।

यमुना जल समझौते पर भी हुई अहम चर्चा

इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल के आवास पर मुलाकात की। इस दौरान यमुना जल समझौते के अंतर्गत जल प्रबंधन, भविष्य की कार्ययोजना, पेयजल आपूर्ति तथा संबंधित परियोजनाओं पर सार्थक और सकारात्मक चर्चा हुई।

इन बैठकों को राजस्थान के बुनियादी ढांचे, जल प्रबंधन और औद्योगिक विकास के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। केंद्र और राज्य के बीच बेहतर समन्वय से आने वाले समय में इन परियोजनाओं के धरातल पर उतरने की उम्मीद और मजबूत हुई है।

Keywords: Bhajanlal Sharma, Nitin Gadkari, Jaipur Northern Ring Road, Amritsar Corridor, Jamnagar Corridor, Rajasthan Highway Projects, Yamuna Water Agreement, Infrastructure Development, Road Transport Ministry, Water Management

About Author

Leave a Reply