
उदयपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री, वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा डॉ. गिरिजा व्यास को आज उदयपुर में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कांग्रेस विचार विभाग की ओर से आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में शहर के बुद्धिजीवी वर्ग, सामाजिक कार्यकर्ता, कांग्रेसजन और अनेक गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रविवार शाम ए-वन स्कूल, विश्वविद्यालय मार्ग स्थित सभागार में किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने डॉ. गिरिजा व्यास के बहुआयामी व्यक्तित्व, उनके सामाजिक योगदान और महिला सशक्तिकरण के प्रति उनके दृढ़ संकल्प को याद करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
कांग्रेस विचार विभाग के जिला चेयरमैन डॉ. पी.आर. व्यास ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “डॉ. गिरिजा व्यास न केवल एक प्रखर वक्ता और संवेदनशील नेता थीं, बल्कि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी जनसेवा और विचारशील राजनीति को समर्पित की। उनका जाना न केवल कांग्रेस परिवार, बल्कि पूरे समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।”
सभा में डॉ. व्यास की राजनीतिक यात्रा, उनके साहित्यिक योगदान और राष्ट्रीय महिला आयोग में उनके कार्यकाल को विशेष रूप से याद किया गया। वक्ताओं ने कहा कि वे एक ऐसी नेत्री थीं, जिन्होंने नारी चेतना को संसद से लेकर समाज तक मुखर रूप से प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
डॉ. गिरिजा व्यास का नाम राजस्थान की उन हस्तियों में शुमार है जिन्होंने राजनीति, समाजसेवा और लेखन तीनों क्षेत्रों में उल्लेखनीय पहचान बनाई।
About Author
You may also like
-
दौसा में खाटूश्यामजी से लौटते श्रद्धालुओं का सफ़र बना मौत का सफ़रनामाः 11 ज़िंदगियां थम गईं, 7 मासूम भी शामिल
-
एलिवेटेड रोड निर्माण को मिली रफ्तार, कोर्ट चौराहे पर मंदिर परिसर अधिग्रहित भूमि पर सड़क कार्य शुरू, मंदिर का मूल स्वरूप सुरक्षित रहेगा
-
हिन्दुस्तान जिंक का वैश्विक कारनामा : ICMM में भारत की पहली पहचान
-
चार दिन से सूखी टोंटियां, दो महीने से अधर में सप्लाई — आखिर कब जागेगा जल विभाग?
-
बोहरा समाज के रूहानी पेशवा सैयदना मुफ़द्दल सैफ़ुद्दीन का उदयपुर आगमन — ईमान, मोहब्बत और बरकतों का मंजर