राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े का 7 जनवरी को उदयपुर दौरा : बीएन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में स्टूडेंट्स को देंगे डिग्रियां व गोल्ड मेडल

उदयपुर। उदयपुर में शिक्षा जगत के लिए बुधवार का दिन खास रहने वाला है। राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े एक दिवसीय प्रवास पर उदयपुर पहुंचेंगे और भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय (बीएन विवि) के द्वितीय दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस भव्य समारोह में 90 शोधार्थियों को पीएचडी उपाधि, 47 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और कुल 2025 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी।

दीक्षांत समारोह को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। समारोह में परंपरा और गरिमा का विशेष ध्यान रखा गया है। डिग्री और गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले पुरुष विद्यार्थियों के लिए काले रंग का बंद गले का जोधपुरी कोट व साफा, जबकि महिला विद्यार्थियों के लिए गुलाबी रंग का सलवार सूट या साड़ी ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है, जिससे राजस्थानी संस्कृति की सुंदर झलक देखने को मिलेगी।

राज्यपाल सुबह 11.15 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से सीधे भूपाल नोबल्स संस्थान के महाराणा प्रताप खेल मैदान जाएंगे, जहां दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा। उनके आगमन पर राजस्थानी परंपरा के अनुसार भव्य स्वागत किया जाएगा। राज्यपाल महाराणा भूपाल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे तथा एनसीसी कैडेट्स द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा, जिसकी आज रिहर्सल भी की गई।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व कुलपति एवं राज्यपाल के उच्च शिक्षा सलाहकार प्रो. कैलाश सोडाणी उपस्थित रहेंगे, जबकि समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रो. एस.एस. सारंग देवोत करेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं।

करीब 7 हजार से अधिक विद्या प्रचारिणी सभा के पदाधिकारी, सदस्य, विद्यार्थी और शहर के गणमान्य नागरिक इस गरिमामय समारोह के साक्षी बनेंगे। यह दीक्षांत समारोह न केवल विद्यार्थियों की मेहनत और उपलब्धियों का उत्सव है, बल्कि उदयपुर के शैक्षणिक मानचित्र पर बीएन विश्वविद्यालय की सशक्त पहचान को भी दर्शाता है।

Keywords : Governor Haribhau Bagde, BN University Convocation, Udaipur News, Degree Ceremony, PhD Award, Gold Medal Students, Higher Education Rajasthan, Convocation Ceremony, BN University Udaipur

About Author

Leave a Reply