उदयपुर। देश के लिए शहीद हुए हमारे शहर के वीर सपूत शौर्यचक्र विजेता मेजर मुस्तफा की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर शहीदों के सम्मान में आज प्रातः 07.00 बजे फतह सागर पर ’’रन फॉर मेजर मुस्तफा’’ एवं श्रद्धांजली कार्यक्रम रखा गया है।
आयोजक हिदायत तुल्ला ने बताया की रन फॉर मेजर मुस्तफा फतहसागर पी.पी. सींघल मार्ग (फतहसागर प्रवेश काले कीवांड़) से प्रारम्भ हुआ जिस में शहर के गण मान्य नागरिक, एन सी सी कैडेट्स, शहीद मेजर मुस्तफा के माता पिता, शहीद अभिनव नागौरी के पिता, शहीद अर्चित् वर्डिया की माता एवं छात्र छात्रा शामिल हुए। जो बड़े ही जोश खरोश से शहीद के सम्मान में नारे लगाते हुवे आगे बड़े और रन फतहसागर पाल पर समाप्त हुई।
फतहसागर पाल पर श्रद्धांजलि सभा हुई जिसमें शहीद मेजर मुस्तफा के साथी केडेट्स शामिल हुए।
मेजर मुस्तफा की यादों को ताजा किया इस अवसर पर सेना के जवानों ने भी मेजर को याद किया। मेजर मुस्तफा की बहन ने अपने भाई की यादें साझा की तो सभी की आखें नम हो गई। शहीद की माता श्रीमती फातमा बोहरा ने शहीद की बचपन की यादें ताज़ा की और बताया की वह बचपन से एक होनहार बच्चा रहा और उस के पास जब इंजीनियरिंग पैकेज और सेना में से एक को चुनने का अवसर मिला तो उस ने सेना को चुना और सिर्फ़ 27 वर्ष की उम्र में अपना सर्वस्त्र देश के नाम नियोछावर कर शहादत हाँसिल की। इस बलिदान के लिए उन को शोर्य चक्र से नवाजा गया।
अंत में पार्षद हिदायत तुल्ला ने सभी का धन्यवाद दिया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया। मंच संचालन अख्तर रसूल ने किया।
About Author
You may also like
-
मकर संक्रांति 2026: इन आसान और स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ त्योहार को बनाएं और भी खास
-
भारत में पहली सरकारी AI क्लिनिक से सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को मिलेगा नया मुकाम
-
अब उदयपुर में शाही शादी तो आम बात है…जिनकी शादी है वो कौन हैं और कितनी संपत्ति के मालिक हैं…पढ़िए हबीब की रिपोर्ट
-
विद्या भवन पॉलिटेक्निक पूर्व विद्यार्थी संस्था के चुनाव : जयप्रकाश श्रीमाली अध्यक्ष, अशोक जैन उपाध्यक्ष निर्वाचित
-
देशभर से बड़ी खबरें : अमिताभ बच्चन की प्रॉपर्टी में उछाल, विमान हादसा, ठंड का प्रकोप, राजनीतिक हलचल और सड़क हादसे