ऐसा MLA बीस साल पहले मिलता तो…टीआरआई से जमीन लेकर चौड़ा होगी विश्वविद्यालय मार्ग, विभाग ने जारी किए आदेश


जनहित में 270 मीटर निशुल्क जमीन दे रहा है टीआरआई
– सडक़ बनने से यहां लगने वाले जाम से मिलेगी मुक्ति

उदयपुर। उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन का टीआरआई (माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान) से जमीन लेकर सडक़ को चौड़ा करने का प्रयास रंग लाया है। शुक्रवार को विभाग ने जनहित में निशुल्क निगम को टीआरआई से 270 वर्ग मीटर (करीब 2906 फीट) जमीन लेकर सडक़ को चौड़ा करने आदेश जारी किए है।


शहर के अशोक नगर की ओर से आने वाले दुपहिया और चौपहिया वाहन चालकों को दुर्गानर्सरी चौराहे पर लगने वाले जाम से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। चौराहे पर सुचारू यातायात करने के लिए वाहनों को रोककर एक-एक लेन को जाने दिया जाता है, जिससे अशोक नगर मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय मार्ग पर जाम लग जाता है और वाहन चालक काफी देर तक जाम में फंसे रहते है। यह स्थिति दोपहर को स्कूलों की छुट्टी होने के समय और शाम को ऑफिसों से छुट्टी होने के दौरान बढ़ जाती है और लोग काफी परेशान हो जाते है।

उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने शहरवासियों को इस समस्या को देखते हुए नगर निगम के महापौर जीएस टांक और निगम के अधिकारियों के साथ मौका-मुआयना किया था। इस दौरान शहर विधायक ताराचंद जैन ने टीआरआई से जमीन लेकर सडक़ को चौड़ा करने का सुझाव दिया। इस पर अधिकारियों ने सहमति दी और बताया कि टीआरआई से 10 फीट चौड़ाई जमीनी लेकर सडक़ का निर्माण किया जाए तो यहां पर जाम नहीं लगेगा और वाहन चालक आसानी से विश्वविद्यालय मार्ग की ओर चला जाएगा।

इसके बाद शहर विधायक ताराचंद जैन ने टीआरआई के आयुक्त से बात की तो उन्होंने इसे विभाग स्तर का बताया। इस पर शहर विधायक ताराचंद जैन ने इसे मुद्दे को जनजाति मंत्री के समक्ष रखा और बताया कि यह जनहित का मामला है और इससे दुर्गानर्सरी चौराहे पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिल जाएगी। जनजाति मंत्री ने इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करते हुए शासन सचिव को कार्यवाही के निर्देश दिए। जनजाति विभाग के अधिकारियों ने मौका-मुआयना करने के बाद जनहित में टीआरआई से निशुल्क जमीन लेकर सडक़ बनाने के आदेश जारी किए।

यहां पर सडक़ बनाने के लिए टीआरआई ने नगर निगम को 270 वर्ग मीटर (करीब 2906 फीट) जमीन देने के आदेश दिए है। अब नगर निगम को टीआरआई की शुरूआत से करीब 10 फीट चौड़ी सडक़ का निर्माण टीआरआई के मुख्य मार्ग के आखिरी हिस्से तक जमीन लेकर करेगा, जिससे यहां पर लगने वाले यातायात जाम से छुटकारा मिलेगा।


बाउण्ड्री और रैलिंग भी बनाने के आदेश
टीआरआई द्वारा जमीन देने के आदेश के साथ ही निगम को यह भी आदेश दिए है कि निगम टीआरआई कार्यालय की 3.5 मीटर बाउण्ड्री वॉल के उपर 2.5 फीट की रैलिंग लगाएगा। साथ ही संस्थान का मूल उद्देश्य जनजाति कला एवं संस्कृति का संरक्षण और संवद्र्धन है इसी कारण बाउण्ड्री वॉल पर बाहर की ओर 2 मीटर उंचाई पर मेसनरी स्ट्रक्चर के उपर तथा संस्थान परिसर में चिन्हित स्थानों पर जनजाति कलाकृति, भित्ति चित्र, मोलेला आर्ट की पेंटिंग भी करवाई जाए।


निगम शीघ्र ही शुरू करेगा काम
नगर निगम टीआरआई से जमीन लेकर शीघ्र ही काम शुरू करेगा। इसके लिए पहले टीआरआई से ली जाने वाली जमीन को समतल कर सडक़ लेवल किया जाएगा और साथ ही इस सडक़ के किनारों पर नाले का निर्माण करने के बाद सडक़ का निर्माण किया जाएगा। शीघ्र ही यह सडक़ चौड़ी हो जाएगी।

About Author

Leave a Reply