उदयपुर। श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज उदयपुर के रविवार को हुए चुनावों में जगदीश रूणवाल अध्यक्ष, किशन सोलीवाल महासचिव व विनोद कुमार कोषाध्यक्ष चुने गए।
समाज के सूत्रों के मुताबिक मतदान के बाद मतगणना हुई और रात को परिणाम घोषित किए गए। इसमें अध्यक्ष पद पर जगदीश रूणवाल 174 मतों से विजयी हुए हैं। महासचिव पद पर किशन सोलीवाल 812 मतों से विजय हुए और कोषाध्यक्ष पद पर विनोद कुमार कड़ेल 434 मतों से विजयी रहे।
मतदान रविवार सुबह राजस्थान महिला विद्यालय गुलाबबाग में शुरू हुआ। मतदान केंद्र के बाहर समाज के विभिन्न प्रत्याशियों व उनके परिजनों व रिश्तेदारों ने अपने बूथ बनाए थे। प्रत्याशी और उनके समर्थक वोट देने के लिए समाज के लोगों से आग्रह करते दिखाई दिए। इस दौरान समाज के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।
प्रत्याशियों ने समाज से प्रमुख कार्यों के लिए वादे किए हैं, उसी आधार पर समाज के लोगों ने वोटिंग की थी। मतदान केंद्र के बाहर समाज के युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों की खासी भीड़ रही।
About Author
You may also like
- 
                
नारायण सेवा संस्थान में तुलसी–शालिग्राम विवाह धूमधाम से सम्पन्न
 - 
                
बीजेपी में जन्मदिन की राजनीति का बढ़ता ट्रेंड — रवींद्र श्रीमाली का सम्मान और सियासी संदेश
 - 
                
भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा उदयपुर ने जिला मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन, आलोक स्कूल में छेड़छाड़ के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग
 - 
                
उदयपुर में हुई RBI सेंट्रल बोर्ड की बैठक : ग्लोबल-डोमेस्टिक हालात की समीक्षा
 - 
                
धुंध में लिपटा उदयपुर : फोटो जर्नलिस्ट कमल कुमावत की नजर से मौसम का जादू