कश्मीरी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम, ‘वतन को जानो‘ का शुभारंभ


उदयपुर। गृह मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के माय भारत नेहरू युवा केंद्र उदयपुर द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के तहत कश्मीरी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम, ‘वतन को जानो‘ का शुभारंभ शहर विधायक ताराचंद जैन के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पेसिफिक विश्वविद्यालय के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के चेयरमैन दिलेंद्र हिरन ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि साइंस कॉलेज डीन डॉ. रामेश्वर आमेटा, फैकल्टी ऑफ फिजिकल एजुकेशन के डीन डॉ खेलशंकर व्यास, कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन प्रिंसिपल डॉ हेमंत पंड्या, बी.एड. कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ कपिलेश तिवारी, एमबी हॉस्पिटल के कार्यक्रम समन्वयक जगदीश अहीर, कत्थक आश्रम निदेशक चंद्रकला चौधरी रहे।  कार्यक्रम में विधायक ताराचंद जैन ने अतिथि देवो भवः की परंपरा के तहत कश्मीरी युवाओं का स्वागत किया और उन्हें राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में तन, मन, धन से शामिल होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि कश्मीरी युवा उदयपुर के सिटी पैलेस, हल्दीघाटी और कुंभलगढ़ जैसी ऐतिहासिक जगहों पर भ्रमण कर मेवाड़ की वीरता, शौर्य और बलिदान की धरती की यादें कश्मीर लेकर जाएं। सभी अतिथियों ने कश्मीरी युवाओं का स्वागत करते हुए उन्हें मेवाड़ की संस्कृति के साथ स्थानीय जानकारी दी।
कार्यक्रम में कश्मीर के छः जिलों बरामुल्ला, कुपवाड़ा, पुलवामा, बड़गाम, अनंतनाग एवं श्रीनगर से करीब 132 युवा प्रतिभागिता निभा रहे है। कश्मीर युवा द्वारा अपने जिलों के वस्त्र, खान पान के उत्पाद से संबंधित प्रदर्शनी का विधायक एम अन्य अतिथियों ने अवलोकन किया और सराहना की। इस अवसर पर कथक आश्रम से पूर्वी और दिविजा दल द्वारा पधारो म्हारे देश की सांस्कृतिक प्रस्तुति ने समा बांधा।  जिला युवा अधिकारी शुभम पुरबिया ने अतिथियों का स्वागत करने हुए आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और 21 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। मंच संचालन महेश जोशी ने किया जबकि आभार गोपाल वैष्णव ने जताया।

About Author

Leave a Reply