उदयपुर। जिला कलक्टर पोसवाल ने कहा है कि विद्या भवन संस्थान कई दशकों से क्षेत्र में शैक्षिक उन्नयन के लिए कार्यरत है। क्षेत्र में गुणवत्तायुक्त शिक्षण सुविधा उपलब्ध कराने में अग्रणी संस्थान के रूप में विद्याभवन शैक्षिक प्रतिभाओं को तराश रहा है, यह प्रसन्नता की बात है।
कलक्टर पोसवाल सोमवार को विद्या भवन सोसायटी के ऑडिटोरियम में कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड के सहयोग से निर्मित 15 कक्षाकक्षों का उद्घाटन समारोह सोमवार को ज़िला कलेक्टर श्री अरविन्द पोसवाल की अध्यक्षता में हुआ।
इस मौके पर उन्होंने विद्याभवन संस्थान द्वारा बेसिक स्कूल, बीएड कॉलेज, पॉलोटेक्निक, कृषि विज्ञान केन्द्र सहित कई विविध संस्थाओं के माध्यम से शैक्षिक विकास की संकल्पना को मूर्त रूप देकर सर्वांगीण विकास के लिए संस्थान की निरंतर प्रतिबद्धता की सराहना की और इस प्रकार के संस्थानों को सहयोग प्रदान करने के लिए बैंक को धन्यवाद दिया।
समारोह दौरान विद्या भवन सोसायटी के मुख्य संचालक राजेंद्र भट्ट ने कहा कि विद्या भवन में बहुत जल्दी नए आयाम जुड़ने जा रहे हैं। एक तरफ जहां विद्याभवन के नर्सरी स्कूल में नए सर्वसुविधा युक्त भवन के निर्माण की योजना है वहीं दूसरी तरफ संस्था द्वारा युवाओं के लिए नए कौशल विकास कार्यक्रम भी शुरू होने वाले हैं।
बतौर विशिष्ट अतिथि कोटक महिंद्रा बैंक सीएसआर प्रतिनिधि श्रीमती राधा बालाराम ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्या भवन के इसी सम्पर्पित भाव की वजह से ही कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने सीएसआर मद से पिछले दो वर्षों के दौरान विद्या भवन सोसायटी को कुल 5 करोड़ 16 लाख रुपये का सहयोग प्रदान किया है। श्रीमती राधा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सबसे महत्वपूर्ण होता है सपने देखना। इसलिए सपने देखना और उनको पूरे करने के लिए अपनी हरसंभव कोशिश करना कभी नहीं छोड़ें।
परियोजना समन्वयक श्रीमती जया राठौड़ ने बताया कोटक महिंद्रा बैंक सीएसआर मद की तरफ से समर्थित सभी गतिविधियों के बारे में बताया कि कोटक के सहयोग से विद्या भवन में 15 कक्षाकक्षों के निर्माण के अलावा स्मार्ट क्लासरूम सेटअप, मिनी साइंस सेण्टर, क्लासरूम लाइब्रेरी, शब्द शाला कार्यक्रम, स्टाफ की क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण, विद्याथियों और शिक्षकों के मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए काउंसलिंग क्लिनिक्स और प्रशिक्षण सत्र, रन टू सपोर्ट मेटल हेल्थ इवेंट, पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम, आदि गतिविधिया संचालित की जा रही है। कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए विद्या भवन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी।
विद्या भवन के उपाध्यक्ष श्री हंसराज चौधरी ने बताया कि प्रकृति साधना केंद्र को विकसित कर राष्ट्रीय सत्र का वेलनेस सेण्टर बनाया जाएगा। जिस नए नर्सरी स्कूल की परिकल्पना की जा रही है वह चार माह में ही मूर्त रूप ले कर उदयपुर का सर्वश्रेष्ठ नर्सरी स्कूल होगा। उन्होंने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कोटक प्रतिनिधि से आग्रह किया कि वे भविष्य में भी विद्या भवन को सहयोग जारी रखें।
इस मौके कलक्टर पोसवाल और अन्य अतिथियों ने कक्षा-कक्षों का फीता काटकर कक्षा-कक्षों का विधिवत लोकार्पण किया और विद्या भवन संस्थान प्रतिनिधियों को बधाई दी।
About Author
You may also like
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी
-
जयपुर में ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, पूरा इलाका आगे की लपटों में घिरा, 9 लोगों की जलने से मौत, 35 से ज्यादा झुलसे
-
शहीदे आज़म अशफ़ाक उल्ला खान को मुस्लिम महासंघ ने खिराजे अकीदत पेश की व उनकी याद में 78 स्वेटर वितरित किए
-
वृद्ध महिला की नथ छीनकर फरार हुए बदमाश, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
-
नशीला पदार्थ देकर पत्नी के साथ बलात्कार करने वाले पति समेत 51 पुरुषों को सजा तो मिली पर कम मिली…यहां पढ़िए पूरी कहानी