उदयपुर। उदयपुर में विकास की एक फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। इसका टाइटल है आयड़। फिल्म के हीरो बने हैं सिटी एमएलए ताराचंद जैन, डायरेक्टर कलेक्टर अरविंद पोसवाल हैं। फिल्म को सर्टिफिकेट देने वाले असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया। बॉक्स ऑफिस शहर की जनता है जो इस फिल्म के निर्माण को बहुत ही करीब से देख रही है। जनता का मानना है कि मानसून के सीजन में यदि फिल्म की सेहत पर कोई असर नहीं हुआ तो ठीक है, लेकिन विकास का यह काम बह गया तो जनता का पैसा बर्बाद हो जाएगा।
बहरहाल असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने सोमवार को आयड़ नदी में विकास कार्यों का जायजा लिया। आयड़ के बदलते स्वरूप को देखकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर फिल्म के हीरो सिटी एमएलए ताराचंद जैन, डायरेक्टर जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, स्मार्ट सिटी सीईओ प्रदीप सिंह सांगावत और फिल्म में स्पोट बॉय की भूमिका निभाने वाले बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद थे।
कटारिया ने स्मार्ट सिटी के सीईओ प्रदीप सिंह सांगावत को कहा कि इन कब्जों को क्यों छोड़ गया और निर्देश दिए कि जो फेंसिंग की जाएगी वह पूर्व में की गई मार्किंग के अनुसार ही की जाए। हालांकि कटारिया ने नदी के बदले स्वरूप को देखकर खुशी भी जताई।
कटारिया ने आयड़ पुल से आयड़ नदी में उतरते ही आयड़ नदी के दूसरे किनारे पर स्मार्ट सिटी द्वारा आयड़ नदी में बनाई गई दीवार पर नाराजगी जताई। कटारिया ने मकानों की ओर ईशारा करते हुए पूछा कि नदी की सीमा में किए गए कब्जों को क्यों नहीं हटाया। मकानों द्वारा किए गए कब्जों को हटाने के बजाए स्मार्ट सिटी ने नदी पेटे में दीवार बना दी, जिससे इन लोगों के कब्जें स्थाई हो जाएंगे। इस पर एकाएक तो कोई जवाब नहीं दिया और इसके बाद कटारिया ने कहा कि जो फेसिंग हो वह नदी की मार्किंग के अनुसार हो। इस पर जिला अरविंद पोसवाल ने भी कहा कि फेसिंग की जाएगी वह नदी में जो मार्किंग की गई उसके अनुसार की करवाई जाएगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि आलोचना करने वालों को एक बार यहां पर लाकर दिखाओ। इसके साथ ही कटारिया ने मौके पर ही आयड़ नदी पेट में लगाए गए पत्थर की मोटाई भी देखी। इसक बाद कटारिया ने अधिकारियों से कहा कि नदी में आकर्षक लाईटें भी लगाई जाए। साथ ही कहा कि जहां-जहां पर जगह है वहां पर बच्चों के लिए झूलें भी लगाई, जिस पर अधिकारियों ने सहमति दी।
निरीक्षण के दौरान भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, निगम निर्माण समिति अध्यक्ष आशीष कोठारी, मण्डल अध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा, भाजपा नेता नानालाल बया, यूडीए के अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजीव शर्मा, निगम के अभियंता मुकेश पुजारी, स्मार्ट सिटी अभियंता दिनेश पंचोली सहित अन्य अधिकारी सहित कई लोग उपस्थित थे।
About Author
You may also like
-
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की शादी और उदयपुर के पर्यावरण पर सवाल
-
पैडल-टू-जंगल का आठवां संस्करण : दूसरे दिन वागड़ की वादियों में किया 60 किमी का सफर
-
शिल्पग्राम महोत्सव के उद्घाटन के साथ ही शुरू हुई ‘लोक के रंग-लोक के संग की धूम’
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी
-
जयपुर में ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, पूरा इलाका आगे की लपटों में घिरा, 9 लोगों की जलने से मौत, 35 से ज्यादा झुलसे