इंस्टीट्यूशन ऑफ टाउन प्लानर्स इंडिया का आयोजन, पर्यावरण मूलक नगरीय आयोजना पर हुई सेमिनार
उदयपुर। उदयपुर में इंस्टीट्यूशन ऑफ टाउन प्लानर्स ऑफ इंडिया की ओर से “पर्यावरण मूलक नगरीय आयोजना” विषयक सेमिनार का आयोजन हुआ। इस सेमिनार में पर्यावरण दिवस कार्यक्रम श्रंखला के तहत विभिन्न विशेषज्ञों ने अपने विचार और अध्ययनों को साझा किया। सेमिनार के अध्यक्ष और पूर्व अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक और आई टी पी आई रीजनल कमिटी सदस्य सतीश श्रीमाली ने प्राध्यापक डॉ. अनिल मेहता के साथ मास्टर प्लान निर्माण प्रक्रिया में पर्यावरण मूलक तत्वों और प्रावधानों के महत्व को उजागर किया।
मेहता ने बताया कि बढ़ते तापमान, बाढ़, सूखा, और मरुस्थलीकरण जैसी आपदाओं के सामने हमें नगरीय आयोजन और टाउन प्लानिंग के सिद्धांतों और दृष्टिकोण को नए रूप में परिभाषित करने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि नगरीय आयोजन में संसाधनों के अधिकतम खपत और उपयोग की बजाय उनकी बचत और संरक्षण पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए।
सेमिनार में प्रमुख वक्ता विद्या भवन पॉलिटेक्निक के प्राचार्य डॉ. अनिल मेहता ने बागवानी और हरित इंफ्रास्ट्रक्चर के महत्व पर बात की। उन्होंने कहा कि नगरीय आयोजन में पेड़ों और बागवानी को प्राथमिकता देनी चाहिए और प्रति हजार वर्गफीट भूमि पर एक बड़े पेड़ का प्रावधान अनिवार्य होना चाहिए।
पर्यावरणविद महेश शर्मा ने झीलों और नदियों में सीवरेज के प्रवेश को रोकने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने शहरों में जैव विविधता को बढ़ावा देने की भी मांग की।
इकलाई साउथ एशिया के जलवायु प्रबंधन विशेषज्ञ भूपेंद्र सालोदिया ने कहा कि हर तरफ पक्का निर्माण होने से शहर में जमीन सतह का तापक्रम निरंतर बढ़ रहा है , यह एक गंभीर पर्यावरणीय संकट है । इसके लिए पक्की सतह के बजाय वनस्पति युक्त जमीन सतह बढ़ाना जरूरी है।
संयोजन करते हुए उदयपुर के वरिष्ठ नगर नियोजक अरविन्द सिंह कानावत ने कहा कि नगरों में पर्यावरणीय समृद्धि तथा तापक्रम अनुकूलता के लिए नगर नियोजन विभाग विशेषज्ञों व आम जन की सलाह लेकर कार्य कर रहा है।
सेमिनार में इंटक उदयपुर स्कंध के सचिव गौरव सिंघवी, उप नगर नियोजक वीरेंद्र सिंह परिहार , निकिता शर्मा, महेंद्र सिंह परिहार, दिनेश उपाध्याय सहित निलेश सोलंकी , राज बहादुर , पुष्कर सेन ने भी विचार रखे।
About Author
You may also like
-
पैडल-टू-जंगल का आठवां संस्करण : दूसरे दिन वागड़ की वादियों में किया 60 किमी का सफर
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी
-
शहीदे आज़म अशफ़ाक उल्ला खान को मुस्लिम महासंघ ने खिराजे अकीदत पेश की व उनकी याद में 78 स्वेटर वितरित किए
-
वृद्ध महिला की नथ छीनकर फरार हुए बदमाश, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
-
उदयपुर पुलिस, यूट्यूबर पत्रकार और स्वास्थ्य अधिकारी : क्या है असल कहानी?