
उदयपुर। उदयपुर के रोकोडिया हनुमान मंदिर पर आयोजित 128वीं आरती में भक्तों ने एक नया और अनोखा कदम उठाया। इस अवसर पर भक्तों ने आगामी प्रयाग महाकुंभ के दौरान कचरा और प्लास्टिक मुक्त माहौल बनाने के लिए हर भक्त को एक थाली और थैला लेकर आने का आह्वान किया। इन थालियों और थैलों को महाकुंभ में भेजा जाएगा, जहां ये विभिन्न भोजनालयों में उपयोग किए जाएंगे, जिससे कुंभ मेले में कम से कम कचरा और प्रदूषण फैले।
इस पहल में मातृशक्ति और स्थानीय बस्ती के भक्तों ने भी व्यक्तिगत जीवन में प्लास्टिक के कम से कम उपयोग का संकल्प लिया। आरती में अंबालाल मेनारिया, नरेश मेनारिया, मुकेश मेनारिया, नरेश वैष्णव, अविनाश, संत कुमार, वीरेंद्र लोहार, पंकज भटनागर, बंशीलाल कलाल, मगन चौबीसा, और जगदीश शर्मा समेत कई भक्तों ने भाग लिया।
आपको बता दें कि पिछले तीन वर्षों से “आओ मंदिर चले” आंदोलन सामाजिक समरसता और एकता बढ़ाने के उद्देश्य से हर शनिवार को उदयपुर के विभिन्न हनुमान मंदिरों में आयोजित किया जा रहा है। अब तक 5600 से अधिक भक्त इस आंदोलन से जुड़ चुके हैं और समाज के उत्थान के लिए विभिन्न गतिविधियों में भाग ले रहे हैं।
About Author
You may also like
-
चैंबर ऑफ़ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन : उदयपुर में पहली बार आयोजित होगा “क्रिकेट महाकुंभ” — 24 मई से 31 मई तक चलेगा रोमांचकारी रात्रिकालीन मुकाबला
-
फतहसागर झील में टला बड़ा हादसा : सुझबूझ और धैर्य ने बचाई कई ज़िंदगियां
-
हिन्दुस्तान जिंक का डिजिटल ट्रांज़िशन : वैश्विक मेटल ट्रेडिंग में भारत का सशक्त कदम
-
सीटीएई के छात्रों ने प्रस्तुत किए अत्याधुनिक प्रोजेक्ट्स, तकनीकी कौशल का दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन
-
नगर निगम उदयपुर के कर्मी जुम्मा खान ने राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता में कांस्य पदक किया अपने नाम