आओ मंदिर चले : भक्तों ने कुंभ में भेजी थालियां व थैले



उदयपुर। उदयपुर के रोकोडिया हनुमान मंदिर पर आयोजित 128वीं आरती में भक्तों ने एक नया और अनोखा कदम उठाया। इस अवसर पर भक्तों ने आगामी प्रयाग महाकुंभ के दौरान कचरा और प्लास्टिक मुक्त माहौल बनाने के लिए हर भक्त को एक थाली और थैला लेकर आने का आह्वान किया। इन थालियों और थैलों को महाकुंभ में भेजा जाएगा, जहां ये विभिन्न भोजनालयों में उपयोग किए जाएंगे, जिससे कुंभ मेले में कम से कम कचरा और प्रदूषण फैले।

इस पहल में मातृशक्ति और स्थानीय बस्ती के भक्तों ने भी व्यक्तिगत जीवन में प्लास्टिक के कम से कम उपयोग का संकल्प लिया। आरती में अंबालाल मेनारिया, नरेश मेनारिया, मुकेश मेनारिया, नरेश वैष्णव, अविनाश, संत कुमार, वीरेंद्र लोहार, पंकज भटनागर, बंशीलाल कलाल, मगन चौबीसा, और जगदीश शर्मा समेत कई भक्तों ने भाग लिया।

आपको बता दें कि पिछले तीन वर्षों से “आओ मंदिर चले” आंदोलन सामाजिक समरसता और एकता बढ़ाने के उद्देश्य से हर शनिवार को उदयपुर के विभिन्न हनुमान मंदिरों में आयोजित किया जा रहा है। अब तक 5600 से अधिक भक्त इस आंदोलन से जुड़ चुके हैं और समाज के उत्थान के लिए विभिन्न गतिविधियों में भाग ले रहे हैं।

About Author

Leave a Reply