उदयपुर। उदयपुर के रोकोडिया हनुमान मंदिर पर आयोजित 128वीं आरती में भक्तों ने एक नया और अनोखा कदम उठाया। इस अवसर पर भक्तों ने आगामी प्रयाग महाकुंभ के दौरान कचरा और प्लास्टिक मुक्त माहौल बनाने के लिए हर भक्त को एक थाली और थैला लेकर आने का आह्वान किया। इन थालियों और थैलों को महाकुंभ में भेजा जाएगा, जहां ये विभिन्न भोजनालयों में उपयोग किए जाएंगे, जिससे कुंभ मेले में कम से कम कचरा और प्रदूषण फैले।
इस पहल में मातृशक्ति और स्थानीय बस्ती के भक्तों ने भी व्यक्तिगत जीवन में प्लास्टिक के कम से कम उपयोग का संकल्प लिया। आरती में अंबालाल मेनारिया, नरेश मेनारिया, मुकेश मेनारिया, नरेश वैष्णव, अविनाश, संत कुमार, वीरेंद्र लोहार, पंकज भटनागर, बंशीलाल कलाल, मगन चौबीसा, और जगदीश शर्मा समेत कई भक्तों ने भाग लिया।
आपको बता दें कि पिछले तीन वर्षों से “आओ मंदिर चले” आंदोलन सामाजिक समरसता और एकता बढ़ाने के उद्देश्य से हर शनिवार को उदयपुर के विभिन्न हनुमान मंदिरों में आयोजित किया जा रहा है। अब तक 5600 से अधिक भक्त इस आंदोलन से जुड़ चुके हैं और समाज के उत्थान के लिए विभिन्न गतिविधियों में भाग ले रहे हैं।
About Author
You may also like
-
उदयपुर में सर्दी के चलते बदला स्कूलों का समय : 1 से 8वीं तक के छात्रों को 10 बजे आना होगा, कलेक्टर ने जारी किए आदेश
-
सूरजपोल चौराहा…एक राजनीतिक अतीत की यादें
-
स्वच्छता विषयक सम्मान समारोहस्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देने वालों को किया सम्मानित
-
उदयपुर बर्ड फेस्टिवल के मौके पर बच्चों को सौगात, विद्यार्थियों को 17 से 19 तक बर्ड पार्क का करवाया जाएगा निःशुल्क भ्रमण
-
उड़ीसा की उपमुख्यमंत्री प्रवाती की डॉ. लक्ष्यराज सिंह से शिष्टाचार भेंट