मेवाड़ कुमावत महाकुंभ 2025 : अनुमान से कहीं अधिक समाजजन हुए शामिल


फोटो : कमल kumawat

राज्यपाल हरिभाऊ वागड़े ने कुमावत समाज को छात्रावास हेतु भूमि आवंटन का दिया आश्वासन

शंकरलाल मेरावंडिया बने मेवाड़ कुमावत समाज के अध्यक्ष

राजसमंद/चितौड़गढ़ | मेवाड़ कुमावत समाज महाकुंभ–2025 का भव्य आयोजन मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ श्री सांवरिया जी, मंडफिया में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। महाकुंभ में अनुमान से कहीं अधिक संख्या में समाजजन उपस्थित रहे, जिससे आयोजन ऐतिहासिक बन गया।

प्रथम सत्र : गरिमामयी उपस्थिति

महाकुंभ के प्रथम सत्र में महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ वागड़े मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजन समिति संयोजक शंकरलाल मेरावंडिया ने की।


विशिष्ट अतिथि के रूप में देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत एवं पूर्व विधायक नानूराम कुमावत उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के पश्चात श्री सांवरिया जी की छवि के समक्ष दीप प्रज्वलन से किया गया। आयोजन समिति द्वारा राज्यपाल एवं अतिथियों का मेवाड़ी पगड़ी व इकलाई पहनाकर पारंपरिक स्वागत किया गया।

छात्रावास हेतु 25 एकड़ भूमि की मांग

स्वागत उद्बोधन में शंकरलाल मेरावंडिया ने कुमावत समाज के निर्धन व मेधावी विद्यार्थियों के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त छात्रावास निर्माण हेतु 25 एकड़ सरकारी भूमि रियायती दर पर अथवा आवंटन की मांग रखी।


साथ ही उन्होंने ओबीसी सूची में कुमावत जाति को पृथक क्रमांक पर दर्ज करने का भी आग्रह किया।

राज्यपाल का आश्वासन

महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ वागड़े ने अपने उद्बोधन में कुमावत समाज के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि

“शिक्षा ही समाज और राष्ट्र के विकास का आधार है।”

उन्होंने छात्र–छात्राओं के हित में भूमि आवंटन के विषय पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

अन्य वक्ताओं के विचार

देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने समाज के लिए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।


पूर्व विधायक नानूराम कुमावत ने मेवाड़ क्षेत्र के पांच जिलों—चित्तौड़गढ़, उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा एवं प्रतापगढ़—में छात्रावास निर्माण हेतु भूमि आवंटन की मांग रखी।

द्वितीय सत्र : संत-महंतों का सानिध्य

द्वितीय सत्र में परम पूज्य महंत चेतननाथ जी, महामंडलेश्वर ज्ञानदास जी सहित अनेक संत-महंतों का सानिध्य प्राप्त हुआ। आयोजन समिति द्वारा सभी संतों का सम्मान कर आशीर्वाद लिया गया।

शंकरलाल मेरावंडिया निर्वाचित अध्यक्ष

महाकुंभ में उपस्थित हजारों समाजजनों एवं समस्त चौकियों की सर्वसम्मति से शंकरलाल मेरावंडिया को कुमावत समाज मेवाड़ का अध्यक्ष चुना गया।

नवनियुक्त अध्यक्ष का समाज के विभिन्न पदाधिकारियों एवं गणमान्यजनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

संचालन

कार्यक्रम का सफल संचालन डालचंद कुमावत, लवाणा द्वारा किया गया।

जारीकर्ता : गिरिराज कुमावत, सदस्य, कुमावत समाज मेवाड़ महाकुंभ आयोजन समिति

About Author

Leave a Reply