
उदयपुर। राज्य सरकार के मिशन हरियालो राजस्थान अभियान के तहत सीआईडी ज़ोन कार्यालय, उदयपुर को मुख्यालय द्वारा 500 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया था। इसी क्रम में 29 जुलाई को चित्रकूट नगर, उदयपुर में ज़ोन कार्यालय को आवंटित भूमि पर भव्य पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर ज़ोन अधिकारी डॉ. श्री विक्रम सिंह (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक), श्रीमती चेतना भाटी (पुलिस उपाधीक्षक), श्री डूंगर सिंह (पुलिस उपाधीक्षक) सहित ज़ोन कार्यालय का समस्त स्टाफ़ मौजूद रहा। कार्यक्रम के दौरान कुल 100 पौधे रोपे गए, जिनमें फलदार, काँटेदार एवं छायादार प्रजातियाँ सम्मिलित थीं।
सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इन पौधों की देखभाल और सुरक्षा का संकल्प भी लिया।
इसी प्रकार ज़ोन से संबद्ध सभी यूनिटों को 50-50 पौधे लगाने का निर्देश दिया गया था, जिसकी पालना में प्रत्येक यूनिट द्वारा पृथक-पृथक दिनों में पौधारोपण कार्य पूर्ण किया गया।
यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि हरियाली बढ़ाकर प्रदेश को हराभरा बनाने की दिशा में सीआईडी विभाग का उल्लेखनीय योगदान भी है।
About Author
You may also like
-
लोककलाओं का महासंगम : शिल्पग्राम उत्सव 2025 का भव्य आग़ाज़ 21 दिसंबर से
-
कुछ नेताओं की जमीनों में ही क्यों है दिलचस्पी?
-
आज की सबसे बड़ी खबर…यहां पढ़िए
-
मुखर्जी चौक सब्जी मंडी होगी व्यवस्थित : पार्किंग स्थल का होगा विकास, पुलिस चौकी के लिए बनेंगे पक्के कमरे
-
मेवाड़ में कायाकिंग–कैनोइंग खेलों को नई गति : डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने खिलाड़ियों को भेंट कीं 16 स्प्रिंट कायाकिंग बोट्स