
उदयपुर। राज्य सरकार के मिशन हरियालो राजस्थान अभियान के तहत सीआईडी ज़ोन कार्यालय, उदयपुर को मुख्यालय द्वारा 500 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया था। इसी क्रम में 29 जुलाई को चित्रकूट नगर, उदयपुर में ज़ोन कार्यालय को आवंटित भूमि पर भव्य पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर ज़ोन अधिकारी डॉ. श्री विक्रम सिंह (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक), श्रीमती चेतना भाटी (पुलिस उपाधीक्षक), श्री डूंगर सिंह (पुलिस उपाधीक्षक) सहित ज़ोन कार्यालय का समस्त स्टाफ़ मौजूद रहा। कार्यक्रम के दौरान कुल 100 पौधे रोपे गए, जिनमें फलदार, काँटेदार एवं छायादार प्रजातियाँ सम्मिलित थीं।
सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इन पौधों की देखभाल और सुरक्षा का संकल्प भी लिया।
इसी प्रकार ज़ोन से संबद्ध सभी यूनिटों को 50-50 पौधे लगाने का निर्देश दिया गया था, जिसकी पालना में प्रत्येक यूनिट द्वारा पृथक-पृथक दिनों में पौधारोपण कार्य पूर्ण किया गया।
यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि हरियाली बढ़ाकर प्रदेश को हराभरा बनाने की दिशा में सीआईडी विभाग का उल्लेखनीय योगदान भी है।
About Author
You may also like
-
भाजपा में ‘बर्थडे पॉलिटिक्स’ का नया अध्याय — शहर विधायक ताराचंद जैन के जन्मदिन पर सीएम ने भी उदयपुर आकर मुंह मीठा कराया
-
बीजेपी में जमीन के कारोबार पर उठे सवाल : यूडीए ने सरकारी जमीन पर बने 72 निर्माण और 50 दीवारें गिराईं, आरोप नेताओं पर — पार्टी क्यों मौन?
-
Anunay Sood: Who Was He? : Gen-Z की ट्रैवल इंस्पिरेशन, और 32 की उम्र में अचानक गुडबाय
-
GTA VI’ delayed again, new release date set for November next year
-
Gen-Z का नया क्रेज : भजन क्लबिंग — जहां EDM मिलता है भक्ति से!