MB अस्पताल में मॉक ड्रिल एवम फायर सेफ्टी ट्रेनिंग, 400 से ज्यादा प्रतभागियों ने सीखे गुर

उदयपुर। महाराणा भूपाल अस्पताल ने की फायर सेफ्टी ट्रेनिंग एवं  मॉक ड्रिल।  जैसे-जैसे गर्मी का मौसम आता है आगजनी की घटनाएं बढ़ती जाती है। कोई भी बहू मंजिलें बिल्डिंग एवं सरकारी संस्थान को अपना खुद का फायर सिस्टम सुदृढ़ करना होता है और इसी के तहत यह सप्ताह फायर सेफ्टी का जो आयोजन किया जा रहा है।
इसके तहत महाराणा गोपाल अस्पताल ने अपने स्टाफ डॉक्टर, नर्सिंग, पैरामेडिकल के लिए एक फायर सेफ्टी ट्रेनिंग एवम मॉक ड्रिल का डेमोंसट्रेशन किया। यह ट्रेनिंग नगर निगम के सहयोग से आयोजित की गई, जिसमें फायर सेफ्टी ऑफिसर नवदीप बग्गा एवं उनकी टीम ने कॉलेज सभागार में 400 से ज्यादा प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार की आगजनी से होने वाली घटनाओं पर नियंत्रण करना, इमरजेंसी सिचुएशन को हैंडल करना एवं साथ ही कॉलेज गार्डन के अंदर विभिन्न प्रकार की आग को प्रैक्टिकल डेमोंसट्रेशन भी दिया गया। इसमें रिमोट से दूर से फायर कंट्रोल करना। फॉर्म फायर कंट्रोल। हाय स्टोरी बिल्डिंग फायर कंट्रोल एवं विभिन्न प्रकार की आग जनि  की घटनाओं का प्रैक्टिकल डेमोंसट्रेशन दिया गया। अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन ने बताया महाराणा भूपाल अस्पताल अपने आप में एक एनएबीएच अस्पताल है जिसके तहत खुद का पूरा चिकित्सालय परिसर में फायर फाइटिंग सिस्टम स्थापित है। नोडल ऑफिसर डॉ. रविंद्र गहलोत के साथ में इलेक्ट्रिक इंजी दिनेश सालवी एवं दीपक जैन की टीम द्वारा नियंत्रण किया जाता है। साथ में एनएबीएच की टीम जिसमें खासकर क्वालिटी को सुद्रडीकरण करने के तहत डॉक्टर शिप्रा शर्मा, डॉक्टर भूपेंद्र चौधरी, मीनाक्षी मच्छर  डॉक्टर श्रुति चारण, बिंदु अल्फांस, सीमा चौधरी की टीम द्वारा समय-समय पर अस्पताल को ट्रेनिंग के द्वारा भी मॉक ड्रिल की जाती है। रिकार्ड संधारित किया जाता है। डॉक्टर सुमन ने यह भी बताया महाराणा भूपाल अस्पताल अपने स्तर पर अभी तक ट्रेनिंग आयोजित करना मॉक ड्रिल करना या पूरे सिस्टम की देखरेख करना अपने स्तर पर करता रहा है परंतु इस बार नगर निगम की टीम के साथ एक वृहद स्तर पर 400 से ज्यादा प्रतिभागियों को एक साथ ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। नगर निगम की टीम एवं अस्पताल की टीम ने यह भी संकल्प लिया कि इस अस्पताल में आगजनी की घटनाओं के ऊपर कड़ी निगरानी रखी जाएगी एवं किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। आने वाले मरीजों की सेफ्टी का पूरा ख्याल रखा जाएगा। कार्यक्रम का संचालन बिंदु ऑल फोंस ने किया। स्वागत उद्बोधन उप अधीक्षक डॉ. संजीव द्वारा दिया गया। ट्रेनिंग में समस्त विभाग का अध्यक्ष यूनिटहेड वॉर्ड इंचार्ज, एनएबीएच के टीम एवं समस्त गार्ड उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply