एम्स्टर्डम/दोहा। World Press Photo Foundation ने 2025 के World Press Photo of the Year और दो फ़ाइनलिस्ट्स की घोषणा गत अप्रैल में की थी। यह प्रतियोगिता विश्व के सर्वश्रेष्ठ फोटो पत्रकारिता और डॉक्यूमेंट्री फोटोग्राफी के चयन के लिए जानी जाती है। 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस पर इनका जिक्र करना जरूरी है।
2025 का Photo of the Year पुरस्कार फ़िलिस्तीनी फोटोग्राफ़र समर अबू एलऊफ़ (Samar Abu Elouf) को मिला है। उन्होंने द न्यूयॉर्क टाइम्स के लिए यह तस्वीर खींची थी। तस्वीर में नौ वर्षीय महमूद अज्जूर नज़र आते हैं, जो ग़ज़ा में इज़राइली हमले से भागते वक्त बुरी तरह घायल हो गए थे।
मार्च 2024 में ग़ज़ा सिटी में हुए हमले के दौरान महमूद अपने परिवार को आगे बढ़ाने के लिए पीछे मुड़े, तभी एक विस्फोट में उनका एक हाथ कट गया और दूसरा गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। बाद में परिवार को क़तर ले जाया गया, जहां इलाज के बाद महमूद अब अपने पैरों से मोबाइल पर गेम खेलना, लिखना और दरवाज़ा खोलना सीख रहे हैं।
महमूद की ख्वाहिश बेहद साधारण है—वह कृत्रिम हाथ (प्रोस्थेटिक) लगवाना चाहते हैं और वैसे ही जीवन जीना चाहते हैं जैसे कोई भी बच्चा जीता है। संयुक्त राष्ट्र (UN) के अनुसार दिसंबर 2024 तक ग़ज़ा दुनिया में प्रति व्यक्ति सबसे अधिक बालक-अंगभंग (child amputees) वाला क्षेत्र बन गया था।
फोटोग्राफ़र की कहानी
समर अबू एलऊफ़ दिसंबर 2023 में ग़ज़ा से निकाली गई थीं। अब वह क़तर की राजधानी दोहा में उसी अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स में रहती हैं जहाँ महमूद का परिवार ठहरा है। वहां उन्होंने उन चंद ग़ज़ावासियों को दस्तावेज़ किया है, जो गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद इलाज के लिए बाहर निकल पाए।
वर्ल्ड प्रेस फोटो का संदेश
वर्ल्ड प्रेस फोटो की कार्यकारी निदेशक जौमाना एल ज़ीन खूरी ने इस मौके पर कहा: “यह एक शांत तस्वीर है जो बहुत कुछ कहती है। यह केवल एक बच्चे की नहीं, बल्कि उस पूरे युद्ध की कहानी है, जिसका असर आने वाली पीढ़ियों तक महसूस किया जाएगा।
मैं उन फोटोग्राफ़रों के प्रति आभारी हूँ, जो व्यक्तिगत जोखिम और भावनात्मक कीमत चुकाकर भी हमें सच्चाई दिखाने के लिए ये कहानियाँ दर्ज करते हैं। आने वाले 70 वर्षों में भी वर्ल्ड प्रेस फोटो उन्हीं का समर्थन करता रहेगा।”
17 अप्रैल 2025 को स्थानीय समयानुसार सुबह 11:00 बजे (एम्स्टर्डम), World Press Photo Exhibition 2025 के उद्घाटन अवसर पर नीदरलैंड्स की ऐतिहासिक De Nieuwe Kerk में विजेता और दो फ़ाइनलिस्ट्स की औपचारिक घोषणा की गई। यह कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से भी दुनिया भर के मीडिया के लिए उपलब्ध कराया गया।
About Author
You may also like
-
राजस्थान होटल फेडरेशन ने दिल्ली में ओम बिरला और गजेंद्र सिंह शेखावत से नीतिगत सुधार और राहत उपायों पर की चर्चा
-
उदयपुर पुलिस का बड़ा खुलासा : जमीन घोटाले में हिस्ट्रीशीटर सहित दो गिरफ्तार, करोड़ों की धोखाधड़ी का पर्दाफाश
-
पिछले 24 घंटों के प्रमुख समाचार…दिल्ली में एक ही घर में मिली 3 लाशें
-
उदयपुर शहर भाजपा कार्यकारिणी—कटारिया गुट ने खुद दूरी बनाई या नेतृत्व ने उनकी अनदेखी की?
-
राजस्थान की मणिका विश्वकर्मा बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया, अब थाईलैंड में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व