
उदयपुर | घाटे वाले बाबा के 138वें उर्स मुबारक के मौके पर मुस्लिम महासंघ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दरगाह शरीफ पर हाजिरी दी और चादर शरीफ पेश कर मुल्क में अमन, भाईचारा और इंसानी मोहब्बत की दुआएं मांगी।
इस मौके पर मुस्लिम महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष हाजी प्यारा भाई और प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ का दस्तारबंदी कर इस्तकबाल किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शफी मेकेनिक, प्रदेश संयुक्त सचिव इब्राहीम खेरादी और प्रदेश संगठन सचिव मोईनुद्दीन जी की गरिमामयी मौजूदगी रही।
कार्यक्रम का संचालन संभागीय सचिव शेर खान ने किया। उन्होंने बताया कि मुस्लिम महासंघ हमेशा से दरगाह कमेटी के साथ सहयोग करता आया है और उर्स जैसे आध्यात्मिक आयोजनों में सामाजिक सौहार्द की भावना को बढ़ावा देता है।

शेर खान ने दरगाह परिसर की बेहतरी के लिए एक अहम सुझाव भी दिया। उन्होंने अहाते में मार्बल फर्श बिछवाने की दरगाह कमेटी से गुजारिश करते हुए कहा कि इससे जायरीनों को बेहतर सुविधा मिलेगी और परिसर की शोभा भी बढ़ेगी।
इस मौके पर बड़ी संख्या में जायरीन और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। दरगाह परिसर में रूहानी फिजा के बीच उठती दुआओं की लहरों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। सभी ने मिलकर मुल्क में शांति, तरक्की और भाईचारे के लिए दुआएं कीं।
About Author
You may also like
-
धर्म-संस्कृति का संगम : डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया विशाल भजन संध्या के पोस्टर का लोकार्पण
-
हिन्दुस्तान जिंक में एआई क्रांति : तकनीकी विकास की दिशा में आर्थिक दृष्टिकोण से ऐतिहासिक कदम
-
उदयपुर महिला समृद्धि अर्बन को-ऑप बैंक की मालदास स्ट्रीट शाखा का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
-
“जहाँ याद एक सेवा बन गई : प्रो. विजय श्रीमाली की पुण्यतिथि पर रक्त और रोटी का संकल्प”
-
ग्रामीण भारत से वैश्विक मंच तक : हिन्दुस्तान जिंक के ‘जिंक कौशल’ ने बदली हजारों ज़िंदगियां, विदेश में भी अवसर पाने में सफल हुए युवा