
उदयपुर। दी उदयपुर महिला समृद्धि अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की मालदास स्ट्रीट शाखा ने आज अपना स्थापना दिवस ग्राहकों के साथ बड़े उत्साह से मनाया।
बैंक अध्यक्ष डॉ. किरण जैन ने इस अवसर पर शाखा की उपलब्धियों को साझा किया। उन्होंने बताया कि मालदास स्ट्रीट शाखा ने अपने सफर में कुल ₹25 करोड़ 07 लाख की जमाएं एकत्र की हैं और ₹3 करोड़ 50 लाख का ऋण वितरण किया है। इससे बैंक का कुल व्यवसाय बढ़कर ₹29 करोड़ हो गया है। डॉ. जैन ने ग्राहकों के साथ शाखा के मजबूत संबंधों की सराहना की, जिनके कारण शाखा निरंतर प्रगति कर रही है।
शाखा प्रबंधक श्रीमती ज्योति कोठारी ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर साल भर खातों में उत्कृष्ट लेन-देन करने वाले ग्राहकों को सम्मानित किया गया। बैंक अध्यक्ष और संचालक मंडल द्वारा निर्मल जी मठ्ठा, मेसर्स जैन ओरनामेंट्स और मेसर्स धाकड़ सेल्स को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
बैंक के मुख्य कार्यकारी विनोद चपलोत ने बैंक स्टाफ को उनके अच्छे कार्यों और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने स्टाफ को ग्राहकों के सुझावों के अनुरूप कार्य करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर बैंक की अध्यक्षा डॉ. किरण जैन, निदेशक श्रीमती सुभाषीनी शर्मा, श्रीमती मंजु शर्मा, श्रीमती खुशबू मालवीय, मुख्य कार्यकारी विनोद चपलोत, शाखा प्रबंधक श्रीमती ज्योति कोठारी, बैंक कर्मी श्रीमती कविता शर्मा, श्रीमती प्रीति ओझा, चंद्रशेखर, विनोद माली और कई ग्राहक उपस्थित रहे।
About Author
You may also like
-
रेडियो पर प्रधानमंत्री की मन की बात नहीं सुनीं है तो यहां पढ़िए…
-
Udaipur : भमरासिया घाटी में दर्दनाक हादसा — चार मासूमों की डूबने से मौत, एक की तलाश जारी
-
सिटी फीडबैक : पर्यटन सीजन में इस बार पुलिस प्रशासन तारीफ का हकदार, बिना चालान के ट्रैफिक सिस्टम में सुधार
-
रोजगार मेला: जब युवा सफल होते हैं, तो राष्ट्र सफल होता है – प्रधानमंत्री मोदी
-
Piyush Pandey, the creative force who transformed Indian advertising, passes away