
उदयपुर। वूमेन बिजनस सर्कल की मासिक बैठक अध्यक्ष आचार्य अणिमा गोस्वामी के नेतृत्व में आयोजित हुई। इस बार बैठक में विशेष अतिथियों के रूप में अंतरराष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट खिलाड़ी कुलदीप सिंह राव, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर संदीप राठौर और गाइनकॉलजिस्ट डॉ. आकांक्षा त्रिपाठी (पारस हॉस्पिटल) को आमंत्रित किया गया।
संदीप राठौर ने महिलाओं को सोशल मीडिया की उपयोगिता और तकनीक के बारे में जानकारी दी और बताया कि कैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने कार्य का विस्तार किया जा सकता है। डॉ. आकांक्षा त्रिपाठी ने सर्वाइकल कैंसर और उसकी वैक्सीन के बारे में महिला उद्यमियों को जागरूक किया।
इस विशेष अवसर पर सर्कल की महिला उद्यमी सोनिया शर्मा द्वारा बनाए गए बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी पैड ‘सेनोरा’ का पोस्टर विमोचन और उत्पाद लॉन्च किया गया। इस महत्वपूर्ण पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान करना है।
अध्यक्ष आचार्य अणिमा गोस्वामी ने कहा कि हमारा उद्देश्य महिला उद्यमियों को न केवल व्यवसायिक बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारियों के प्रति भी जागरूक करना है। इस बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर, महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि महिलाओं को अपने स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूक होना चाहिए।
About Author
You may also like
-
उदयपुर की खबरें यहां पढ़िए…सेवा के संकल्प को साकार करेंगे शहरी सेवा शिविर : बकाया लीज पर ब्याज में मिलेगी 100 प्रतिशत छूट
-
सेंट मेरीज़ न्यू फतेहपुरा की बेटियों ने रचा इतिहास : CBSE नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप की विजेता बनी अंडर-14 बालिका टीम, अब खेलेगी SGFI नेशनल गेम्स
-
पहलगाम हमले की छाया में भारत-पाकिस्तान मुकाबला : खेल में गायब रही दोस्ती की गर्माहट
-
गुजरात और मेवाड़ी संस्कृति के संगम से उठी आनंद की हिलोरें, वाइब्रेंट गुजरात कल्चरल प्रोग्राम में उमड़े उदयपुराइटस्
-
उदयपुर डेयरी ने दुग्ध क्रय दरों में अप्रत्याशित वृद्धि 16 सितम्बर से ₹850 प्रति किलो फैट, दुग्ध उत्पादकों को बड़ी राहत