एलेन इंस्टीट्यूट उदयपुर के सेंटर हेड इंचार्ज शांतनु विजय तथा एलेन पूर्व छात्र प्रतिनिधि के नेतृत्व में एलेन इंस्टीट्यूट के फैकल्टी सदस्यों ने प्रो. अमेरीका सिंह का किया भव्य स्वागत
प्रो. अमेरीका सिंह ने एलेन इंस्टीट्यूट के फैकल्टी इंटरेक्शन के फैकल्टी सदस्यों द्वारा शिक्षण के प्रभावी तरीके की सराहना की
उदयपुर। निम्स यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर, तथा मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने उदयपुर प्रवास के दौरान एलेन इंस्टीट्यूट ऑफ उदयपुर का दौरा किया। इस अवसर पर एलेन इंस्टीट्यूट के पूर्व छात्र प्रतिनिधि एवं सिंगानिया लॉ कॉलेज के प्रबंधक तथा राज्यपाल प्रतिनिधि बॉम सदस्य डॉ. अशोक आचार्य एवं सेंटर इंचार्ज हेड, शांतनु विजय के नेतृत्व में संस्थान के फैकल्टी सदस्यों ने मेवाड़ी पाग, शाल एवं उपरना धारण कराकर प्रो. अमेरीका सिंह का भव्य स्वागत किया।
प्रो. अमेरिका सिंह ने एलेन इंस्टीट्यूट के फैकल्टी इंटरेक्शन के दौरान शिक्षण के प्रभावी तरीकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि शिक्षण के नये तरीके विद्यार्थियों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इस कार्यक्रम में प्रो. सिंह ने एलेन इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं को नई शिक्षा नीति के संदर्भ में एक विशेष व्याख्यान दिया। उन्होंने छात्रों को बताया कि नई शिक्षा नीति कैसे शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रही है और किस प्रकार से यह उन्हें भविष्य के लिए तैयार कर सकती है।
प्रो. सिंह ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपनी शिक्षा को एक अवसर के रूप में देखें और अपने कौशल को विकसित करने के लिए प्रयत्नशील रहें। इस दौरान उन्होंने शिक्षा में तकनीकी के महत्व और समर्पण के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
इस कार्यक्रम के अंत में, डॉ. अशोक आचार्य ने प्रो. सिंह का धन्यवाद किया और उनके द्वारा दिए गए मार्गदर्शन को अत्यंत मूल्यवान बताया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस प्रकार के कार्यक्रम शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने में मदद करेंगे।
इस कार्यक्रम ने एलेन इंस्टीट्यूट के छात्रों और फैकल्टी के बीच एक सकारात्मक वातावरण का निर्माण किया और आगे की शिक्षा के लिए नई दिशाएँ प्रस्तुत की।
स्वागत अभिनंदन एवं फैकल्टी इंटरेक्शन के दौरान सुखाडिया युनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. गिरिराज सिंह चौहान, निम्स युनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स बोर्ड सचिव, डॉ. कुलदीप सिंह झाला, कला महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष श्री मोहित नायक, डॉ. गोविन्द उपाध्याय, आशुतोष सिंह तथा एलेन इंस्टीट्यूट उदयपुर के विभिन्न फैकेल्टी सदस्य क्रमश शांतनु विजय, मुकेश लोहार ,दीपक राव, चिराग शर्मा,ज्योति मेडम, मनोज शर्मा,मनीष सोनी, वैभव चित्तौडा, विपिन चौबीसा, मुकेश जंगम, विदिशा सोनी मैडम, रजत खंडेलवाल, राजेश सुवालका, विशाल शर्मा, समीर नायक, आशुतोष शर्मा, फैज़ल सर सहित अन्य फैकेल्टी सदस्य मौजूद रहें।
About Author
You may also like
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी
-
शहीदे आज़म अशफ़ाक उल्ला खान को मुस्लिम महासंघ ने खिराजे अकीदत पेश की व उनकी याद में 78 स्वेटर वितरित किए
-
वृद्ध महिला की नथ छीनकर फरार हुए बदमाश, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
-
उदयपुर पुलिस, यूट्यूबर पत्रकार और स्वास्थ्य अधिकारी : क्या है असल कहानी?
-
शिल्पग्राम महोत्सव 2024 : मणिपुरी लोक नृत्य ‘थौगोऊ जागोई’ और महाराष्ट्र का प्रसिद्ध ‘लावणी’ नृत्य करेंगे दर्शकों को मंत्रमुग्ध