राजस्थान की BJP सरकार ने पेश किया केवल “पर्ची बजट” : इजहार हुसैन

उदयपुर। एनएसयूआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इजहार हुसैन ने राजस्थान सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजस्थान की BJP सरकार ने केवल “पर्ची बजट” पेश किया है।
सरकार ने अपने बजट में जिस तरह से राजस्थान की जनता को मूर्ख बनाने का काम किया है वह जीता जागता उदाहरण है के आने वाले वर्षों में BJP सरकार के होते हुए राजस्थान किस हाल में जाने वाला है ।
इस बार के बजट में विशेष रूप से किसानों एवं युवाओं को केवल जुमलेबाजी की गई है। नौकरियों की घोषणा तो हुई है लेकिन हमारी कांग्रेस सरकार जो नौकरियां देकर गई थी उन्हें भी अभी तक लागू नहीं किया गया है|
भर्तियां तो बता दी गई लेकिन यह बताया ही नहीं गया कि कौन से विभाग में कितनी भर्तियां निकाली जाएंगी जिससे युवा ठगा सा महसूस कर रहा है ।

About Author

Leave a Reply