
स्थान: नाकोड़ा नगर, प्रताप नगर
उदयपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र स्थित नाकोड़ा नगर में देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में एक नाबालिग छात्र की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, छात्र स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपने घर लौट रहा था, तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक मिनी ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना गंभीर था कि छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में मातम पसर गया और स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा को लेकर रोष व्यक्त किया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शाही शादी: ट्रैक्टर-ट्रॉली पर विदेशी मेहमानों का देसी स्वैग
स्थान: उदयपुर (ग्रामीण क्षेत्र)
झीलों की नगरी उदयपुर में एक बिजनेसमैन की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। इस शादी में अमेरिका, जापान और ब्रिटेन समेत 10 देशों से आए विदेशी मेहमानों ने राजस्थानी रंगत का जमकर आनंद लिया। आधुनिक लग्जरी गाड़ियों के बजाय विदेशी मेहमान ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर बारात में निकले और जमकर डांस किया। गांव में आयोजित इस समारोह में मेहमानों को पारंपरिक राजस्थानी भोजन परोसा गया, जिसका उन्होंने खूब लुत्फ उठाया।
भाजपा के ‘रोम-रोम’ में संविधान बदलने की मंशा: महिला कांग्रेस
वक्ता : सारिका, प्रदेशाध्यक्ष (महिला कांग्रेस)
महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष सारिका ने उदयपुर दौरे के दौरान भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के मन में संविधान को बदलने की गहरी मंशा है। उन्होंने VB-GRAM-G योजना का जिक्र करते हुए कहा कि अब इस व्यवस्था में काम की कोई गारंटी नहीं रह गई है। सारिका ने कहा कि वर्तमान सरकार आम जनता और महिलाओं के अधिकारों के साथ खिलवाड़ कर रही है और कांग्रेस इसके खिलाफ पुरजोर आवाज उठाएगी।
डूंगरपुर में बड़ा खुलासा: किसान निधि योजना में 97% लाभार्थी निकले फर्जी
प्रकरण: पीएम किसान सम्मान निधि जांच
डूंगरपुर जिले में पीएम किसान सम्मान निधि योजना में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा सामने आया है। स्थानीय सांसद की शिकायत के बाद हुई जांच में चौंकाने वाले तथ्य मिले हैं। जांच किए गए 550 लोगों में से 533 लाभार्थी अपात्र पाए गए। इन लोगों ने गलत तरीके से सरकारी सहायता का लाभ उठाया। प्रशासन अब इन फर्जी लाभार्थियों से रिकवरी करने और जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका की जांच करने की तैयारी कर रहा है।
अवैध खनन के खिलाफ उदयपुर पुलिस का एक्शन: हाईवे पर जाम, ट्रेलर जब्त
कार्रवाई: पुलिस और खनिज विभाग
उदयपुर पुलिस ने अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस दौरान हाईवे पर गलत तरीके से खड़े किए गए ट्रेलरों के कारण जाम की स्थिति बन गई, जिसके बाद पुलिस ने 5 ट्रेलरों को जब्त किया। इसके साथ ही बजरी के अवैध खनन में लगी 2 जेसीबी और 9 ट्रैक्टरों को भी पकड़ा गया है। पुलिस की इस सख्ती से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
UGC के विरोध के दौरान हंगामा: पीएम मोदी के नाम पर भिड़े दो गुट
स्थान: उदयपुर शहर
उदयपुर में यूजीसी (UGC) के विरोध में आयोजित एक प्रदर्शन के दौरान जमकर हंगामा हुआ। विरोध कर रहे लोग उस समय आपस में भिड़ गए जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम को लेकर बहस छिड़ गई। मौके पर मौजूद बीजेपी नेताओं ने कुछ टिप्पणियों पर कड़ी आपत्ति जताई, जिससे विवाद बढ़ गया। पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया, लेकिन हंगामे के कारण काफी देर तक वहां तनावपूर्ण स्थिति बनी रही।
About Author
You may also like
-
उदयपुर : संस्कार भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष पद पर रवींद्र श्रीमाली की वापसी, दूसरी बार चुने गए निर्विरोध
-
महाराष्ट्र में बड़ी त्रासदी : बारामती में विमान क्रैश, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार सहित 5 की मृत्यु
-
राॅयल न्यूज : उदयपुर में उत्साह का माहौल, पूर्व राज घराने के प्रमुख डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ काे 41वां जन्मदिन जन्मदिन मुबाकर हो
-
नारायण सेवा संस्थान में हर्षोल्लास से मना 77वां गणतंत्र दिवस
-
लेकसिटी प्रेस क्लब उदयपुर : सांस्कृतिक संध्या में गूंजी देशभक्ति, पत्रकारिता की 10 विभूतियों का हुआ सम्मान