धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस : मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर दी राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं


उदयपुर। जिले भर में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस शुक्रवार को हर्ष और उल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया। उदयपुर जिला मुख्यालय पर गांधी ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं गृह रक्षा विभाग मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने ध्वजारोहण कर सभी को राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दी।

ध्वजारोहण पश्चात मंत्री खराड़ी ने परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिस, एनसीसी, स्काउट व गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट किया गया। समारोह में एडीएम प्रशासन शैलेश सुराणा ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया।
समारोह में जिला प्रमुख श्रीमती ममता पंवार, विधायक ताराचंद जैन, संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, आईजी अजयपाल लांबा, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, एसपी भुवन भूषण, एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी, जिला परिषद सीईओ कीर्ति राठौड़, आबकारी विभाग के अतिरिक्त आयुक्त ओ.पी.बुनकर, एनसीसी ग्रुप हेड क्वाटर के गुप कमाण्डर कर्नल भास्कर चक्रवती, ट्रेनिंग ऑफिसर कर्नल अरूण प्रताप सिंह, प्रशासनिक अधिकारी कर्नल धीरेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक नानालाल अहारी व वंदना मीणा, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, एमबी अधीक्षक आर.एल.सुमन, समाजसेवी चन्द्रगुप्त सिंह चौहान सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी, शहीद परिजन सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन, विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी और शहरवासी मौजूद रहे।

शहीद के परिजनों का सम्मानः
समारोह के दौरान मंत्री श्री खराड़ी ने उदयपुर के शहीद लेफ्टिनेंट अभिनव नागौरी के पिता धर्मचन्द्र नागौरी व माता सुशीला नागौरी, शहीद मेजर मुस्तफा की माता श्रीमती फातिमा, शहीद अर्चित वर्डिया की माता बीना वर्डिया, शहीद रतनलाल मीणा की धर्मपत्नी पुष्पा देवी व मोहनलाल तेजावत की पत्नी श्रीमती शंकर देवी तेजावत शॉल ओढ़ाकर व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।

ये रहे विशेष आकर्षणः
समारोह में दिगंबर जैन स्कूल का मार्च पास्ट, गुरु नानक पब्लिक उमा विद्यालय व अभिलाषा विशेष उमा विद्यालय छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक व्यायाम की प्रस्तुति दी गई। वहीं गोनका पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 4 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य की प्रस्तुति ने सभी का मन मोहा। वहीं पुलिस विभाग द्वारा योग व व्यायाम की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केन्द्र रही।

About Author

Leave a Reply