मेवाड़ की विरासत को नमन : सीएम भजनलाल शर्मा ने अरविंद सिंह मेवाड़ को दी श्रद्धांजलि, परिवार के दुख में हुए शामिल

उदयपुर | उदयपुर के ऐतिहासिक सिटी पैलेस में मंगलवार सुबह एक भावुक दृश्य देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मेवाड़ के पूर्व राजघराने के दिवंगत अरविंद सिंह मेवाड़ को पुष्पांजलि अर्पित की। माहौल गमगीन था, हर कोई एक ऐसे व्यक्तित्व को याद कर रहा था, जिनका योगदान मेवाड़ की संस्कृति, परंपरा और स्वाभिमान के लिए अविस्मरणीय रहेगा।

मुख्यमंत्री जैसे ही शंभू निवास पहुंचे, वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। उन्होंने अरविंद सिंह मेवाड़ के पुत्र डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से मुलाकात कर गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। लक्ष्यराज सिंह की आंखों में पिता के बिछड़ने का दर्द साफ झलक रहा था, जिसे देखकर मुख्यमंत्री ने उनके कंधे पर हाथ रखा और उन्हें सांत्वना दी।

मुख्यमंत्री ने कहा, “अरविंद सिंह मेवाड़ सिर्फ एक नाम नहीं थे, वे मेवाड़ की आत्मा थे। उनका जाना न सिर्फ इस परिवार बल्कि पूरे राजस्थान के लिए अपूरणीय क्षति है।”

पूरे माहौल में एक अजीब सी खामोशी थी, जैसे उदयपुर की हवाएं भी इस क्षति का शोक मना रही हों। मुख्यमंत्री के साथ जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी, निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। सभी ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

यह क्षण सिर्फ एक श्रद्धांजलि का नहीं, बल्कि मेवाड़ की समृद्ध विरासत और स्वाभिमान को नमन करने का था। अरविंद सिंह मेवाड़ के योगदान को सदियों तक याद रखा जाएगा।

About Author

Leave a Reply