हरे कृष्ण मूवमेंट की ओर से श्रीमद भगवत गीता श्लोक वाचन और ध्रुव महाराज की कथा नाटक का मंचन

हरे कृष्ण मूवमेंट का आध्यात्मिक संस्कार शिविर का समापन समारोह

उदयपुर। एल रोड भूपालपुरा स्थित हरे कृष्ण मूवमेंट की ओर से आयोजित 15 दिवसीय आध्यात्मिक संस्कार शिविर का समापन समारोह का आयोजन रविवार को साप्ताहिक सत्संग के अंतर्गत किया गया। हरे कृष्ण मूवमेंट के कोऑर्डिनेटर ऋषिकेश दास प्रभु ने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत तुलसी महारानी की आरती से की गई। इसके बाद आध्यात्मिक सांस्कृतिक शिविर के कार्यक्रमों की शुरुआत की कई जिसमें सर्वप्रथम संस्कार शिविर में छात्र-छात्राओं ने श्रीमद्भागवत गीता के श्लोक का वाचन किया बाद में श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी भजन पर आध्यात्मिक नृत्य प्रस्तुत किया गया जैनी ने राधा माधव कीर्तन प्रस्तुत किया जिसमें संगत हरवंश Reyansh और हार्दिक ने की। इस अवसर पर संस्कार शिविर के छात्र छात्राओं ने समूह कीर्तन प्रस्तुत किया तत्पश्चात मंदिर के मैत्री दास ने सनातन संस्कृति का परिचय दिया और आध्यात्मिक उदाहरण प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में ध्रुव महाराज की कथा नाटक का मंचन किया गया तथा प्रतिभागियों को आध्यात्मिक पुरस्कार प्रदान किए गए तथा साथ ही कल्चर कैंप का संक्षिप्त वीडियो दिखाया गया।

समारोह के बाद भव्य आरती रखी गई और प्रसाद वितरण हुआ इस अवसर पर मंदिर के आचार्य सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तगण उपस्थित थे। सांस्कृतिक आध्यात्मिक संस्कार शिविर का संचालन मंदिर के वार्ष्णेय कृष्ण दास ने किया। शिविर में अर्चना शशि देवी दासी खुशबू जैन हरि नाम आनंद दास प्रभु ने भरपूर सहयोग किया। इस अवसर पर मंदिर के आचार्य आचार्य सेवक वृषभानु दास गोविंद मोहन दास सभी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply