
अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रेया गुहा ने लिया तैयारियों का जायजा
आयोजन स्थल गांधी ग्राउंड का अवलोकन, अधिकारियों की ली बैठक
उदयपुर। राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत 14 दिसम्बर को गांधी ग्राउंड में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत महिला सम्मेलन, लाभार्थियों को लाभ वितरण, विभागीय प्रदर्शनी सहित सूचना केंद्र में जिला स्तरीय प्रदर्शनी, जिला विकास पुस्तिका का विमोचन और प्रेसवार्ता का आयोजन किया जायेगा।
राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित इन समस्त कार्यक्रमों की तैयारियों की जायजा लेने के लिए ग्रामीण विकास विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती श्रेया गुहा मंगलवार को उदयपुर पहुंचीं। उन्होंने तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती गुहा ने मंगलवार सुबह सर्किट हाउस में संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, युडीए आयुक्त राहुल जैन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से 14 दिसम्बर को मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में उदयपुर में प्रस्तावित राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की। इसके पश्चात वे सभी अधिकारियों के साथ गांधी ग्राउण्ड पहुंची। यहां उन्होंने ग्राउण्ड पर चल रही तैयारियों का निरीक्षण करते वीपीआईपी एंट्री, विभागीय योजनाओं के लाभ वितरण, विभागीय प्रदर्शनी स्टॉल्स, महिलाओं की बैठक व्यवस्था आदि की जानकारी लेते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि व्यवस्था चाकचौबंद रखी जाएं, कार्यक्रम में पहुंचने वाली महिलाओं के लिए बैठक, पेयजल, भोजन आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, वीआईपी मुवमेंट का पूर्वाभ्यास करके सभी व्यवस्थाओं को जांचने के निर्देश दिए।
तैयारी बैठक में महत्वपूर्ण निर्देश :
इसके पश्चात एसीएस श्रीमती गुहा ने कलक्ट्रेट पहुंच कर आयोजन से जुड़े सभी विभागीय व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। इसमें जिला कलक्टर श्री पोसवाल ने राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन में प्रस्तावित गतिविधियों, योजनाओं के शुभारंभ, विविध योजनाओं में लाभ वितरण आदि की बिन्दुवार जानकारी दी। एसीएस श्रीमती गुहा ने प्रत्येक गतिविधि के लिए की जाने वाली तैयारियों के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़, एडीएम सिटी वारसिंह, सीईओ जिला परिषद एवं नोडल अधिकारी हेमेंद्र नागर, एसीईओ अंजुम ताहिर सम्मा, युडीए ओएसडी जितेंद्र ओझा, डीआईजी स्टाम्प राजीव द्विवेदी, टीएसडी उपायुक्त रागिनी डामोर, एएसपी उमेश ओझा, पीडब्ल्यूडी एसई राजीव अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
About Author
You may also like
-
फतहसागर झील में टला बड़ा हादसा : सुझबूझ और धैर्य ने बचाई कई ज़िंदगियां
-
हिन्दुस्तान जिंक का डिजिटल ट्रांज़िशन : वैश्विक मेटल ट्रेडिंग में भारत का सशक्त कदम
-
सीटीएई के छात्रों ने प्रस्तुत किए अत्याधुनिक प्रोजेक्ट्स, तकनीकी कौशल का दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन
-
नगर निगम उदयपुर के कर्मी जुम्मा खान ने राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता में कांस्य पदक किया अपने नाम
-
सक्का बिरादरी उदयपुर में नई कमेटी का इंतेख़ाब, समाज की तरक़्क़ी के लिए तजवीज़ें पेश