फोटो : कमल कुमावत

उदयपुर। आयड़ इलाके में एक सुनसान गली में दो युवक भागते हुए गुजर गए। तीसरा युवक जिसके कंधे पर बंधे बैग में लूटा हुआ सोना था, भागते हुए हांफने लगा तो उसने वहां खड़े स्कूटी पर बैठे युवक को धक्का दिया और स्कूटी छीन ली। विरोध करने पर देसी कट्टे से पहले हवाई फायर किया और फिर विरोध करने वाले पर पिस्टल तान दी। बचाव में साजिद नाम का यह युवक पीछे की ओर भागने लगा, उसने पत्थर उठाया, फिर रख दिया। सामने ट्रैफिक जाम हुआ तो साजिद ने शोर मचाया और एक पुलिसकर्मी सहित लोगों ने उसे दबाेच लिया। लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की।

यह पूरा वाकिया कैमरे में कैद हुआ और वीडियो वायरल होने लगा। पकड़े गए इस युवक का नाम विकास चौधरी है जो सीआईएसएफ का जवान बताया जा रहा है। इसके दो साथी आशीष और संदीप भागने में सफल रहे।
थाने में ले जाने पर पता चला-बदमाशों ने ज्वेलर का मर्डर कर लूटा सोना
पुलिस जब विकास चौधरी को थाने ले गई और पूछताछ की तो पता चला कि उसने व साथियों ने मिलकर आनंद नगर आयड़ में रहने वाले ज्वेलर अनिल जैन का मर्डर कर उसकी दुकान से सोना लूटा है। ज्वेलर की दुकान अशोक नगर स्थित है। रैकी के दौरान बाहर गार्ड नहीं होने और ग्राहक नहीं होने की वजह से बदमाशों ने इस दुकान को ही निशाना बनाया था।

यह घटना करीब 4 बजे की है। 3 बदमाश दुकान में घुसे और मालिक अनिल जैन पर पिस्टल तान दी। विरोध करने पर आरोपियों ने अनिल जैन के साथ मारपीट की। इसके बाद जब वे जमीन पर गिर पड़े तो आरोपी वहां रखी ज्वेलरी बैग में भरकर फरार हो गए। दरअसल जब ज्वेलर ने फोन नहीं उठाया तो बेटे ने पड़ोसी दुकानदार को फोन कर पूछा। दुकानदार ज्वेलर की दुकान में गया तो वो औंधे मुंह पड़ा था। पड़ोसी दुकानदार ने शोर मचाया और ज्वेलर को अस्पताल ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया।
थाने में पिस्टल छीन कर भागने की कोशिश
एडिशनल SP सिटी उमेश ओझा ने बताया- पकड़े गए बदमाश का नाम विकास चौधरी है। इससे पूछताछ में सामने आया है कि तीनों रोहतक हरियाणा के रहने वाले हैं। बदमाश ने भूपालपुरा थाने में भी पूछताछ के दौरान पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की थी। पुलिस ने इसके पैर में गोली मार कर पकड़ा। फरार बदमाशों में आशीष चौधरी और तीसरा संदीप चौधरी है। आगे की पूछताछ जारी है।
About Author
You may also like
-
एसीबी की कार्रवाई में उदयपुर CMHO ऑफिस का अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया
-
हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड ने की समावेशी भाषा गाइडबुक लॉन्च : सम्मान की भाषा, समानता का सफर, सामाजिक और भावनात्मक दस्तावेज़
-
जंगल के बीच एक जीवनदीप : डॉ. जेके छापरवाल और साथियों की 45 वर्षों की मौन साधना
-
माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली CISF की पहली महिला अधिकारी गीता सामोता को राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने प्रदान किया राष्ट्रपति प्रशंसा पत्र
-
डॉक्टर्स डे : जब जिंदगी ऑपरेशन थिएटर में सांसें गिन रही थी… और एक डॉक्टर ने उम्मीद बचा ली