फोटो : कमल कुमावत
उदयपुर। आयड़ इलाके में एक सुनसान गली में दो युवक भागते हुए गुजर गए। तीसरा युवक जिसके कंधे पर बंधे बैग में लूटा हुआ सोना था, भागते हुए हांफने लगा तो उसने वहां खड़े स्कूटी पर बैठे युवक को धक्का दिया और स्कूटी छीन ली। विरोध करने पर देसी कट्टे से पहले हवाई फायर किया और फिर विरोध करने वाले पर पिस्टल तान दी। बचाव में साजिद नाम का यह युवक पीछे की ओर भागने लगा, उसने पत्थर उठाया, फिर रख दिया। सामने ट्रैफिक जाम हुआ तो साजिद ने शोर मचाया और एक पुलिसकर्मी सहित लोगों ने उसे दबाेच लिया। लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की।
यह पूरा वाकिया कैमरे में कैद हुआ और वीडियो वायरल होने लगा। पकड़े गए इस युवक का नाम विकास चौधरी है जो सीआईएसएफ का जवान बताया जा रहा है। इसके दो साथी आशीष और संदीप भागने में सफल रहे।
थाने में ले जाने पर पता चला-बदमाशों ने ज्वेलर का मर्डर कर लूटा सोना
पुलिस जब विकास चौधरी को थाने ले गई और पूछताछ की तो पता चला कि उसने व साथियों ने मिलकर आनंद नगर आयड़ में रहने वाले ज्वेलर अनिल जैन का मर्डर कर उसकी दुकान से सोना लूटा है। ज्वेलर की दुकान अशोक नगर स्थित है। रैकी के दौरान बाहर गार्ड नहीं होने और ग्राहक नहीं होने की वजह से बदमाशों ने इस दुकान को ही निशाना बनाया था।
यह घटना करीब 4 बजे की है। 3 बदमाश दुकान में घुसे और मालिक अनिल जैन पर पिस्टल तान दी। विरोध करने पर आरोपियों ने अनिल जैन के साथ मारपीट की। इसके बाद जब वे जमीन पर गिर पड़े तो आरोपी वहां रखी ज्वेलरी बैग में भरकर फरार हो गए। दरअसल जब ज्वेलर ने फोन नहीं उठाया तो बेटे ने पड़ोसी दुकानदार को फोन कर पूछा। दुकानदार ज्वेलर की दुकान में गया तो वो औंधे मुंह पड़ा था। पड़ोसी दुकानदार ने शोर मचाया और ज्वेलर को अस्पताल ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया।
थाने में पिस्टल छीन कर भागने की कोशिश
एडिशनल SP सिटी उमेश ओझा ने बताया- पकड़े गए बदमाश का नाम विकास चौधरी है। इससे पूछताछ में सामने आया है कि तीनों रोहतक हरियाणा के रहने वाले हैं। बदमाश ने भूपालपुरा थाने में भी पूछताछ के दौरान पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की थी। पुलिस ने इसके पैर में गोली मार कर पकड़ा। फरार बदमाशों में आशीष चौधरी और तीसरा संदीप चौधरी है। आगे की पूछताछ जारी है।
About Author
You may also like
-
उदयपुर को यूनेस्को विश्व धरोहर शहर बनाने की दिशा में प्रयास, एचएयू ने जयपुर में पर्यटन मंत्री से की महत्वपूर्ण मुलाकात
-
उदयपुर में जलझूलनी एकादशी पर भव्य राम रेवाड़ी : गंगू कुंड में हुआ भगवान राम का जल विहार
-
उदयपुर चा राजा की भव्य आंगी : दिव्यता ने भक्तों को किया मंत्रमुग्ध
-
पुलिस थाना प्रतापनगर की बड़ी कार्रवाई : जाली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सात बदमाश गिरफ्तार, किडनैपिंग की योजना भी नाकाम
-
सिर्फ़ एक बेटी नहीं गई, शहर के दिल में खालीपन भर गया