उदयपुर। राजीव गांधी पंचायती राज संघ की ओर से उदयपुर में 24 फरवरी शनिवार को महात्मा गांधी के पंसदीदा भजन ‘‘ वैष्णव जन तो ‘‘ गाकर न्याय यात्रा का प्रारम्भ किया गया।
संघ के जिला अध्यक्ष एवं पार्षद हिदायत तुल्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री ने जो देशवासियों से वादे कर सत्ता में आये थे उनमें से 100 दिन में काला धन, प्रत्येक वर्ष दो करोड़ रोजगार, किसानों की आय दुगनी , 15 लाख आदि में से एक भी वादा पुरा नहीं करने पर उनका ध्यान आकर्षण करने हेतु उदयपुर शहर में न्याय यात्रा निकाली गई जो दोपहर 02.30 बजे जगदीश चोक से प्रारम्भ होकर अन्दर के शहर में होते हुए शहिद स्मारक टाउनहॉल पर समाप्त हुई।
यात्रा में प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश श्रीमाली, गोपाल नागर, ब्लाॅक अध्यक्ष अजय सिंह, विनोद जैन, गोविन्द सक्सेना, रक्तविर रविन्द्रपाल कप्पू, मदन बाबरवाल, आजाद शर्मा,नजमा मेवाफरोश, किशन पंवार, शहजाद खान, सलीम भाई, जगदीश जी , फारुख कुरैशी, शीला बहन, गणेशजी अखलाक भाई, सिद्धार्थ सोनी, लक्ष्यराज, प्रशान्त श्रीमाली, कौशल आमेटा, सन्नु खान, नाजीम, शमीम बानु, शैलैश जी, तरन्नुम खान, सत्यनारायण टांक,जाहिद हुसैन, इदरीश भाई आदि ने भाग लिया। यात्रा के अन्त में शहीद स्मारक पर शहीदों एवं महाराणा प्रताप को श्रद्धांजली देकर गांधी जी के भजन के साथ कार्यक्रम समाप्त किया गया।
About Author
You may also like
-
फतहसागर का साया : एक झील, दो कहानियाँ और अनुत्तरित सवाल
-
बाअदब! बामुलाहिजा…होशियार…पूर्व सल्तनत-ए-मेवाड़ में शाही रस्मो रिवाज के साथ अदा की डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने गद्दी संभालने की रस्म
-
ग्रामीण स्वास्थ्य की ओर एक सार्थक पहल: हिन्दुस्तान जिंक का मेगा हेल्थ कैंप
-
फतहसागर में युवक की छलांग और सवालों की गहराई?
-
उदयपुर में गणगौर महोत्सव : शाही ठाट-बाट के बीच उमड़ा जनसैलाब