बीते 24 घण्टो में झाड़ोल में (72 मिमी) 3 इंच बारिश उदयपुर। इस बार सावन मास के शुरू होने के साथ ही पिछोला ओवरफ्लो हो गया। सुबह 8 बजे पिछोला के लबालब होने पर स्वरूपसागर के गेट खोल दिए गए। स्वरूपसागर के 4 में से 2 गेट 3-3 इंच खुले हुए हैं। इधर फतहसागर भी मदार नहर से हो रही आवक जारी है। हालांकि इसे भरने में अभी वक़्त लगेगा। बुधवार रात जिले के कई हिस्सों में अच्छी बारिश के समाचार मिले है। सुबह 8 बजे समाप्त बीते 24 घन्टो में झाड़ोल में सर्वाधिक 73 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा बड़गांव 58 मिमी, उदयपुर गिर्वा 17, गोगुन्दा 23, मावली 26, खेरवाड़ा 25, ऋषभदेव 17, कोटड़ा 30, भींडर 11, नयागांव 16, कुराबड़ में 23 मिमी बरसात हुई।